WHAT IS BBA COURSE IN HINDI | BBA COURSE IN HINDI
BBA यानी BACHELOR OF BUSINESS ADMINISTRATION, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो की business management और administration पर फोकस करता है। यह प्रोग्राम इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को business concept, principle, practices के बारे में सिखाया जाए।
BBA COURSE के अंदर बहुत सारे विषय शामिल होते हैं जैसे की accounting, finance, marketing, human resource, economics, management, और entrepreneurship।BBA प्रोग्राम ऐसे स्ट्रक्चर किया गया है जिससे विद्यार्थियों को corporate world और entrepreneurs मैं नॉलेज दी जा सके और जरूरी स्किल्स को डेवलप किया जा सके।
BBA कोर्स आपको थियोरेटिकल लर्निंग और प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के साथ सिखाया जाता है। Critical thinking, problem solving और decision Making skills डेवलप करने के लिए विद्यार्थियों को case studies, group project, internship और real world business scenarios में इंगेज किया जाता है। यह प्रोग्राम तीन से चार साल का होता है।
BBA कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास बहुत सारी नौकरी के अवसर होते हैं और आप बहुत सारे area के अंदर काम कर सकते हैं जैसे की banking, consulting, marketing, finance और बहुत सारे management roles के अंदर काम कर सकते हैं। यह कोर्स पूरा करने के बाद आप आगे पढ़ भी सकते हैं और MBA जैसी डिग्री कर सकते हैं।
ADMISSION PROCESS OF BBA COURSE IN HINDI
आप भी अगर BBA कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करके आप यह कोर्स कर सकते हैं।
1.) सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है और उसे सबमिट करना है। एप्लीकेशन फॉर्म आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह से भर सकते हैं।
2.) एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आपको एप्लीकेशन फीस को जमा करवाना होता है जो की ₹500 से ₹2000 के बीच होती है।
3.) जितने भी जरूरी कागजात है उनको आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जमा करवाना होता है।
4.) उसके बाद कॉलेज कैंडिडेट की लिस्ट बनती है जिन्होंने एप्लीकेशन मटेरियल जमा करवाया था। एप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट के आधार पर और रैंक के आधार लिस्ट को तैयार किया जाएगा।
5.) जितने भी विद्यार्थियों को सेलेक्ट किया गया है उन विद्यार्थियों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए कॉलेज के अंदर बुलाया जाएगा और उसके बाद आपका फाइनल सिलेक्शन होगा।
कुछ कॉलेज ऐसी होती है जिसके अंदर एंट्रेंस परीक्षा के आधार पर BBA कोर्स के अंदर एडमिशन दिया जाता है। नीचे कुछ एंट्रेंस परीक्षा की सूची दी गई है।
- CUET
- UGAT
- SET
- IPU CET
- NPAT
एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद आपको कॉलेज के अंदर एडमिशन मिल जाएगा और कॉलेज के अंदर यदि एंट्रेंस परीक्षा नहीं ली जाती तो आपके जो 12वीं के मार्क से उनके आधार पर एक लिस्ट बनेगी और उसके हिसाब से आपको कॉलेज के अंदर एडमिशन दिया जाएगा।
BBA कोर्स के लिए योग्यता
BBA कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके काम से कम 50% होने चाहिए।
बहुत सारी कॉलेज के अंदर जो upper age limit होती है वह 25 साल की होती है और lower age limit 17 साल की होती है।
BBA कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए कुछ कॉलेजेस एंट्रेंस परीक्षा लेती है इसलिए विद्यार्थियों को सबसे पहले इन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है उसके बाद वह उसे कॉलेज के अंदर एडमिशन ले सकता है।
BBA COURSE DURATION IN HINDI
BBA COURSE 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर होते हैं।
BBA कोर्स के अंदर Business administration से जुड़े हुए बहुत सारे टॉपिक शामिल होते हैं जैसे कि accounting, finance marketing, human resource, operation management, और strategic management।
SYLLABUS OF BBA COURSE IN HINDI
नीचे इस कोर्स के अंदर आप कौन-कौन से विषय पड़ेंगे उसका एक सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।
SEMESTER 1:
- BUSINESS MATHEMATICS
- BUSINESS STATISTICS
- PRINCIPAL OF MANAGEMENT
- FINANCIAL ACCOUNTING
- MICROECONOMICS
SEMESTER 2:
- MACROECONOMICS
- BUSINESS COMMUNICATION
- BUSINESS LAW
- COST ACCOUNTING
- ENVIRONMENTAL MANAGEMENT
- PRINCIPAL OF MARKETING
SEMESTER 3:
- BUSINESS RESEARCH
- HUMAN RESOURCE MANAGEMENT
- ORGANIZATIONAL BEHAVIOR
- OPERATIONS MANAGEMENT
- MARKETING MANAGEMENT
- FINANCIAL MANAGEMENT
SEMESTER 4:
- ENTREPRENEURSHIP
- INTERNATIONAL BUSINESS
- BUSINESS ETHICS
- MANAGEMENT ACCOUNTING
- STRATEGIC MANAGEMENT
- ELECTIVES
SEMESTER 5:
- INTERNSHIP: Internship BBA कोर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके अंदर विद्यार्थी ने जो कुछ भी सीखा है उसकी वास्तविक दुनिया में लागू करने का अवसर देता है और आमतौर पर इंटर्नशिप का समय 3 से 6 महीने का होता है।
SEMESTER 6:
- PROJECT: project विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करने की अनुमति देता है। हम तौर पर अपने प्रोजेक्ट के लिए विद्यार्थी एक ऐसा विषय चुनते हैं जो उनकी रुचि और कैरियर लक्ष्य से संबंधित होता है।
BEST COLLEGE LIST FOR BBA COURSE
नीचे भारत के सबसे अच्छी और लोकप्रिय कॉलेज की लिस्ट दी गई है जिसमें आप यह कोर्स कर सकते हैं।
- SHEDEED SUKHDEV COLLEGE OF BUSINESS STUDIES, DELHI
- NARSI MANOJ INSTITUTE OF MANAGEMENT STUDIES, MUMBAI
- CHRIST UNIVERSITY, BENGALURU
- LOYOLA COLLEGE, CHENNAI
- SYMBIOSIS INTERNATIONAL UNIVERSITY, PUNE
- AMRITA VISHWA VIDYAPEETHAM, COIMBATORE
- AMITY UNIVERSITY, NOIDA
- MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
- JAIN UNIVERSITY, BENGALURU
- SRM INSTITUTE OF SCIENCE AND TECHNOLOGY, KATTANKULATHUR
- INDIAN INSTITUTE OF FOREIGN TRADE, DELHI
BBA COURSE FEES IN HINDI
BBA कोर्स की फीस कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है जैसे कि प्राइवेट कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज।
BBA कोर्स को आप अगर गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹50000 तक हो सकती है सालाना।
BBA कोर्स को आप अगर प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से 10 लाख रुपए तक हो सकती है सालाना।
BBA कोर्स के बाद नौकरी
BBA कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारी नौकरी के विकल्प होते हैं और नीचे आप कौन सी नौकरी कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद उसकी एक सूची दी गई है।
- Marketing Manager
- Financial Analyst
- Human Resources Manager
- Sales Manager
- Business Consultant
- Accountant
- Operations Manager
- Supply Chain Manager
- Entrepreneur
- Banker
- Management Trainee
- Market Research Analyst
- Project Manager
- Investment Analyst
- Business Development Manager
- Retail Manager
- Event Planner
- Risk Analyst
- Public Relations Specialist
- Customer Relationship Manager
BBA COURSE JOB SALARY IN HINDI
BBA कोर्स करने के बाद जो एवरेज सैलेरी होती है वह ₹5 लाख होती है सालाना भारत के अंदर।
BBA कोर्स करने के बाद जो सैलरी की रेंज होती है वह ₹3 लाख से 6 लाख रुपए के बीच होती है।
Business analyst और marketing manager की नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी 6 से 7लाख रुपए हो सकती है सालाना।
Human resource manager, sales manager और financial analyst के रूप में नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी 4 से 5 लाख रुपए के बीच हो सकती है सालाना।
FAQS
1.)BBA कोर्स क्या है?
BBA कोर्स एक अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है जिसके अंदर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े हुए विषय पढ़ाई जाते हैं और उससे जुड़ी हुई स्किल सिखाई जाती है।
2.)BBA कोर्स की अवधि कितनी है?
BBA कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर होते हैं।
3.)BBA कोर्स करने के लिए क्या eligibility criteria है?
BBA कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा उसके बाद आप यह कोर्स कर सकते हैं और कुछ कॉलेज के अंदर आपको एक एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी जिसको पास करने के बाद आप यह कोर्स के अंदर एडमिशन ले सकते हैं।
4.) BBA कोर्स के अंदर कौन से विषय शामिल होते हैं?
BBA कोर्स के अंदर बहुत सारे विषय शामिल होते हैं जैसे accounting, marketing, finance, human resource, economics, management, entrepreneurship और Business ethics।