B.LIB COURSE IN HINDI | B.LIB COURSE DETAILS IN HINDI
B.LIB जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF LIBRARY SCIENCE हैं, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो कि विद्यार्थियों को library science, information management और इससे जुड़ी हुई फील्ड के बारे में नॉलेज प्रदान करता है।
B.LIB कोर्स के अंदर बहुत सारे टॉपिक इंक्लूड होते हैं जैसे की library organisation and management, cataloging and classification system, digital libraries और information technology और बहुत कुछ।B.LIB कोर्स का जो लक्ष्य है वह विद्यार्थियों को इनफॉरमेशन रिसोर्स को मैनेज और ऑर्गेनाइ के अंदर जो भी जरूरी नॉलेज और स्किल होती है वह सीखते हैं।थत
B.LIB कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की हिस्टॉरिकल डेवलपमेंट और इनफॉरमेशन सिस्टम के इवोल्यूशन के बारे में भी सिखाया जाता है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को लाइब्रेरी के प्रकारों के बारे में भी सिखाया जाता है।B.LID कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को digital librarianship और digital preservation और अन्य टेक्नोलॉजी के बारे में भी सिखाया जाता है।
B.LIB कोर्स करने के बाद विद्यार्थी librarian, information manager, archivist और knowledge manager के रूप में काम करने के लिए योग्य बन जाता है। इसके साथ-साथ विद्यार्थी library, educational institution, government agencies और corporate organisation के अंदर नौकरी कर सकता है।
B.LIB COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
B.LIB कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर ग्रेजुएशन को पूरा करना होगा और जिसके अंदर उनके काम से कम 50% होने चाहिए।
कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे होते हैं जो इस कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए अपनी एंट्रेंस परीक्षा लेते हैं और जिन्हें पास करने के बाद आप एडमिशन ले सकते हैं।
B.LIB COURSE DURATION IN HINDI
B.LIB 1 साल का कोर्स होता है जिसको दो सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है और एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।
दोनों सेमेस्टर के दरमियान विद्यार्थी को थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों प्रकार की नॉलेज दी जाती है। थियोरेटिकल नॉलेज के अंदर विद्यार्थियों को library management, information system, classification और cataloging के बारे में सिखाया जाता है और प्रैक्टिकल नॉलेज के अंदर विद्यार्थी को लाइब्रेरी एक्टिविटीज का अनुभव करवाया जाता है जिसके अंदर book selection, reference और services circulation शामिल है।
कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे भी होते हैं जो इस कोर्स को पार्ट टाइम ऑफर करते हैं जिसको कंप्लीट करने के अंदर 2 साल लगते हैं।
B.LIB COURSE SYLLABUS IN HINDI
B.LIB कोर्स के अंदर दो सेमेस्टर होते हैं और नीचे इन दो सेमेस्टर के अंदर कौन से विषय पढ़ाए जाएंगे उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
SEMESTER 1:
- INTRODUCTION TO LIBRARY AND INFORMATION SCIENCE
- CATALOGUING AND CLASSIFICATION
- INFORMATION SOURCES AND SERVICES
- PUBLIC LIBRARY SYSTEMS
SEMESTER 2:
- MANAGEMENT OF LIBRARIES AND INFORMATION CENTERS
- BASIC OF INFORMATION AND COMMUNICATION TECHNOLOGY
- INFORMATION RETRIEVAL AND SEARCH TECHNIQUES
- LIBRARY AUTOMATION
हम आपको बता दें कि यह तो सिर्फ एक ओवरव्यू है और यह अलग भी हो सकता है।
B.LIB COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
B.LIB के अंदर एडमिशन लेने के लिए कौन सी प्रक्रिया होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.) सबसे पहले आपको चेक करना है कि क्या आप इस कोर्स को करने के लिए एलिजिबल है या नहीं।
2.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है और एप्लीकेशन फीस को जमा करना है और आप जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं क्या उसे कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा होती है अगर एंट्रेंस परीक्षा होती है तो आपको उसकी क्वालीफाई करना है।
3.) उसके बाद आपके मार्क्स के हिसाब से मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट के अंदर नाम आ गया है उनको एडमिशन फीस को जमा करवाना है और जरूरी डॉक्यूमेंट को भी जमा करवाना है।
4.) उसके बाद आपका एडमिशन उसे कॉलेज के अंदर कंफर्म हो जाएगा और आप इस कोर्स को करने के लिए तैयार हो।
B.LIB COLLEGE LIST IN HINDI
B.LIB कोर्स को करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है उसकी एक लिस्ट दी गई है।
- UNIVERSITY OF DELHI
- ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY
- UNIVERSITY OF CALCUTTA
- BANARAS HINDU UNIVERSITY
- UNIVERSITY OF MADRAS
- JADAVPUR UNIVERSITY
- PUNJABI UNIVERSITY
- KERALA UNIVERSITY
- GURU NANAK DEV UNIVERSITY
- INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY
- DR BR AMBEDKAR OPEN UNIVERSITY
- JAMIA MILLIA ISLAMIA
B.LIB COURSE FEES
B.LIB कोर्स करने की फीस उसे पर निर्भर करती है कि आप कौन सी कॉलेज से कर रहे हैं और आपके कॉलेज किस जगह पर है।
आप अगर यह कोर्स करते हैं तो उसकी फीस ₹2000 से ₹10000 तक हो सकती है सालाना यानी इस कोर्स की टोटल फीस ₹4000 से ₹20000 तक हो सकती है।
आप अगर यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹20000 से ₹100000 तक हो सकती है यानी इस कोर्स की टोटल फीस ₹40000 से 2 लाख रुपए तक हो सकती है।
B.LIB COURSE JOBS IN HINDI
B.LIB कॉस्को करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।
- Librarian
- Information Manager
- Archivist
- Knowledge Manager
- Research Analyst
- Digital Librarian
- Cataloging Specialist
- Records Manager
- Metadata Specialist
- Library Technology Specialist
B.LIB JOBS SALARY IN HINDI
B.LIB कोर्स करने के बाद जो एवरेज सैलेरी होती है वह 3 से 4 लाख रुपए तक हो सकती है सालाना यानी यह कोर्स करने के बाद जो महीने की एवरेज सैलरी होती है वह 28000 रुपए होती है।
Librarian की एवरेज सैलेरी 3 से 5 लाख रुपए की होती है सालाना, लाइब्रेरी अस्सिटेंट की एवरेज सैलेरी दो से तीन लाख रुपए की होती है सालाना, इनफॉरमेशन ऑफीसर की एवरेज सैलेरी 3.5 लाख रुपए से 5.5 लाख रुपए तक होती है सालाना।
FAQS
1.)B.LIB क्या है?
B.LIB जिसका फुल फॉर्म bachelor of library science है, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो कि विद्यार्थियों को लाइब्रेरी साइंस, इनफॉरमेशन मैनेजमेंट और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के बारे में नॉलेज प्रदान करती है।
2.) B.LIB कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?
B.LIB कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनके काम से कम 50% होने चाहिए।
3.)B.LIB कोर्स कितने साल का होता है?
B.LIB कोर्स 1 साल का होता है जिसके अंदर दो सेमेस्टर शामिल होते हैं।