B.ED COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

B.ED COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & SYLLABUS | FEES & SALARY | 2023

B.ED COURSE KYA HAI | B.ED COURSE DETAILS IN HINDI

B.ED जिसका फुल BACHELOR OF EDUCATION है, यह एक अंडर ग्रेजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है जो की टीचिंग के करियर के अंदर फॉक्स करता है। यह कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को एक अच्छे टीचर बनने के लिए जो भी जरूरी नॉलेज, स्किल और एटीट्यूड है वह दिया जा सके।


B.ED कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को psychology, pedagogi, curriculum development और classroom management जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इस कोर्स का लक्ष्य विद्यार्थियों को एजुकेशनल थ्योरी और प्रैक्टिस के अंदर सॉलिड फाउंडेशन देना और टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस की कंपलेक्सिटी अंडरस्टैंड करवाना है।


B.ED कोर्स 2 साल का होता है जिसके अंदर थियोरेटिकल कोर्स वर्क, प्रैक्टिकल टीचिंग एक्सपीरियंस और रिसर्च और प्रोजेक्ट कंपोनेंट शामिल होते हैं।B.ED का कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी स्कूल, कॉलेज और अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के अंदर टीचर बनने के लिए योग्य हो जाता है।


B.ED कोर्स को करने के बाद आप school teacher, college lecturer, educational consultant, और curriculum developer जैसी नौकरियां कर सकते हैं और अगर आप आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप M.ED का कोर्स कर सकते हैं जो की एक मास्टर कोर्स है।


B.ED COURSE ELIGIBILITY IN HINDI | B.ED COURSE KE LIYE QUALIFICATION IN HINDI


B.ED कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी stream (arts, commerce, science) के अंदर अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा जिसके अंदर आपके काम से कम 50% होने चाहिए।


B.ED करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 19 वर्ष की होनी चाहिए। कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा।


B.ED COURSE DURATION IN HINDI


B.ED कोर्स 2 साल का होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर होते हैं। आपने जो कोर्स लिया है अगर उसके अंदर इंटर्नशिप शामिल है तो आपका कोर्स 3 साल का होगा।


पहले जो तीन सेमेस्टर होते हैं उसके अंदर थियोरेटिकल नॉलेज दिया जाता है और आखिर का जो सेमेस्टर होता है उसके अंदर इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल होती है।


B.ED COURSE SYLLABUS IN HINDI


B.ED कोर्स का नीचे सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से और हम आपको बता दें कि यह अलग भी हो सकता है क्योंकि यह तो सिर्फ एक और overview है।


SEMESTER 1:

  • PERSPECTIVES IN EDUCATION
  • CHILDHOOD AND GROWING UP
  • UNDERSTANDING ICT AND ITS APPLICATION
  • PEDAGOGY OF SCHOOL SUBJECT 1- PART 1


SEMESTER 2:

  • LANGUAGE ACROSS THE CURRICULUM
  • CONTEMPORARY INDIA AND EDUCATION
  • PEDAGOGY OF SCHOOL SUBJECT 1-PART 2
  • UNDERSTANDING LEARNER DIVERSITY AND INCLUSION


SEMESTER 3:

  • PSYCHOLOGICAL FOUNDATION OF EDUCATION
  • EVOLUTION AND ASSESSMENT IN EDUCATION
  • TEACHING LEARNING PROCESS IN  SCHOOL
  • ENHANCING PROFESSIONAL CAPABILITIES (EPC)


SEMESTER 4:

  • SCHOOL INTERNSHIP
  • ENHANCING PROFESSIONAL CAPABILITIES
  • SEMINAR ON EDUCATIONAL ISSUES

B.ED COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & SYLLABUS | FEES & SALARY | 2023



ADMISSION PROCESS OF B.ED COURSE


आप भी अगर B.ED कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके एडमिशन ले सकते हैं।


1.) सबसे पहले आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना है कि इस कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।


2.) आप जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो चेक कीजिए क्या उसे कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है अगर देनी पड़ती है तो आपको इस परीक्षा को पास करना होगा।


3.) उसके बाद आपको एडमिशन फॉर्म को भरना है और उसके साथ जितने भी जरूरी डॉक्यूमेंट है उनको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जमा करवाना है।


4.) आपने जिस भी कॉलेज सिलेक्ट की है क्या उसके अंदर इंटरव्यू और काउंसलिंग की प्रक्रिया है। अगर यह प्रक्रिया है तो आपको इन प्रक्रिया को क्लियर करना है।


5.) यह सब करने के बाद आपको अगर कॉलेज के अंदर सीट मिल जाती है तो आपको एडमिशन फीस को कॉलेज के अंदर जमा करवाना है और अपना एडमिशन कंफर्म कर देना है।


B.ED COURSE FEES IN HINDI


B.ED कोर्स की फीस उसे पर निर्भर करती है कि आप कौन सी प्रकार के कॉलेज के अंदर यह कोर्स कर रहे हो।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹2000 से ₹20000 तक हो सकती है सालाना।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से ₹100000 तक हो सकती है।


B.ED COURSE ENTRANCE EXAM IN HINDI


B.ED कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप कॉलेज के अंदर डायरेक्ट ले सकते हैं लेकिन आप भारत की टॉप कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी और नीचे भारत की टॉप एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUCET
  • NCTE JEE


STATE LEVEL B.ED ENTRANCE EXAM:

  • DU B.ED ENTRANCE EXAM
  • IGNOU B.ED ENTRANCE EXAM
  • BHU UET
  • IPU CET
  • HPU B.ED ENTRANCE EXAM
  • MAH B.ED CET
  • UP BED JEE
  • BIHAR B.ED ENTRANCE EXAM
  • ODISHA B.ED ENTRANCE EXAM
  • RAJASTHAN PTET
  • TS EDCET
  • AP EDCET


BEST COLLEGE LIST FOR B.ED COURSE IN HINDI


नीचे भारत की सबसे अच्छी और लोकप्रिय कॉलेज की लिस्ट दी गई है जिसके अंदर आप यह कोर्स कर सकते हैं।

  • LADY SHRI RAM COLLEGE FOR WOMEN, DELHI UNIVERSITY
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • JAMIA MILLIA ISLAMIA, NEW DELHI
  • ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY, ALIGARH
  • GURU GOVIND SINGH INDRAPRASTHA UNIVERSITY, DELHI
  • UNIVERSITY OF DELHI
  • LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY, JALANDHAR
  • CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE
  • ANDHRA UNIVERSITY, VISAKHAPATNAM
  • NIZAM INSTITUTE OF EDUCATION, HYDERABAD


B.ED COURSE JOBS IN HINDI


नीचे उन नौकरियों की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप यह कोर्स पूरा करने के बाद कर सकते हैं।

  1. School Teacher
  2. College Lecturer
  3. Education Consultant
  4. Educational Coordinator
  5. Curriculum Developer
  6. Education Researcher
  7. Educational Counselor
  8. Principal
  9. Vice Principal
  10. School Administrator
  11. Special Education Teacher
  12. Librarian
  13. Career Counselor
  14. Online Tutor
  15. Corporate Trainer


B.ED COURSE JOB SALARY IN HINDI


B.ED का कोर्स करने के बाद जो आपकी एवरेज सैलेरी होती है वह ₹20000 से ₹40000 के बीच में हो सकती है महीने की। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी और आपकी सैलरी ₹50000 से ₹70000 तक हो सकती है महीने की।


प्राइमरी स्कूल टीचर की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹40000 तक होती है महीने की। सेकेंडरी स्कूल टीचर की एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹60000 तक होती है महीने की। कॉलेज लेक्चरर की जो एवरेज सैलेरी होती है वह ₹50000 से ₹80000 तक होती है महीने की।


B.ED COURSE KE BAD KYA KAREN


B.ED कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं या तो आप आगे कोर्स करना चाहते हैं तो कोर्स कर सकते हैं।


B.ED का कोर्स करने के बाद आप टीचिंग के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं और टीचिंग से जुड़ी हुई नौकरियां कर सकते हैं।


B.ED कोर्स करने के बाद आप आगे M.ED का कोर्स कर सकते हैं और उसके बाद PH.D का कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)B.ED कोर्स कितने साल का होता है?


B.ED कोर्स 2 साल का होता है जिसके अंदर कुल 4 सेमेस्टर होते हैं।


2.) B.ED कोर्स के अंदर कौन से विषय होते हैं?


B.ED कोर्स के अंदर psychology, pedagogy, curriculum development, classroom management और educational technology जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close