DTP COMPUTER COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DTP COMPUTER COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

WHAT IS DTP IN HINDI | DTP KYA HOTA HAI

DTP यानी DESKTOP PUBLISHING एक डिजिटल डिजाइन और लेआउट प्रोसेस जिसके अंदर प्रिंटेड मैटेरियल्स की creating और Formatting शामिल होती है जैसे की brochures, magazines, flyers और newsletters स्पेशलाइज्ड सॉफ्टवेयर का उपयोग करके।


DTP हमें प्रेसीइज कंट्रोल allow करता है डॉक्यूमेंट के विजुअल एलिमेंट पर जैसे की text, images और graphics, जिसका उपयोग करके हम professional और aesthetically पब्लिकेशन बना सकते हैं। जिसके अंदर बहुत सारे टास्क शामिल होते हैं जैसे की adjusting text pacing, selecting fonts, arranging images और इंश्योर करना कि फाइनल आउटपुट print ready हो।


DTP ने पब्लिशिंग इंडस्ट्री को revolutionized कर दिया है हाई क्वालिटी मैटेरियल्स देकर और प्रोडक्शन कॉस्ट को कम कर कर। यह मार्केटिंग एडवरटाइजिंग और कम्युनिकेशन में एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है।


DTP COMPUTER COURSE IN HINDI | DTP COURSE IN HINDI


DTP COURSE यानी DESKTOP PUBLISHING COURSE एक एजुकेशनल प्रोग्राम है जो हमें सॉफ्टवेयर और टेक्निक्स के बारे में ट्रेनिंग देता है जॉ की प्रिंटेड मैटेरियल्स और डिजिटल पब्लिशिंग की creating, formatting और designing के बारे में सीखाता है। यह कोर्स educational institutions, vocational schools और online learning platform पर उपलब्ध होते हैं।


DTP कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को सिखाया जाता है कि वह इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर के साथ कैसे कम कर सकते हैं जैसे की Adobe indesign, Quarkxpress, और Scribus। यह सॉफ्टवेयर पेज लेआउट और डिजाइन के लिए एसेंशियल सॉफ्टवेयर है।


हम सीखते हैं कि text, images और design को कैसे मेनू प्लेट कर सकते हैं और कैसे visually appealing brochures, magazines, flyers, posters बना सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों के पास typography, color theory और layout principal की एक्सपर्टीज आ जाती है। 


इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रिंट प्रोडक्शन प्रोसेस के बारे में सिखाया जाता है जिसके अंदर फाइल फॉर्मैट्स,रेजोल्यूशन ओर प्रिंटिंग के लिए डॉक्यूमेंट कैसे प्रिपेर करते हैं और हाई क्वालिटी आउटपुट कैसे लाते हैं वह सब सिखाया जाता है।


DTP कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए वैल्युएबल है जो की graphic design, advertising, marketing, publishing के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और उन विद्यार्थियों के लिए चौकी अपनी डिजाइंस स्किल को सुधारना चाहते हैं। यह कोर्स beginner लोगों के लिए है जो कि इस इंडस्ट्री के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।


DTP COURSE BENEFITS IN HINDI


DTP कोर्स क्यों करना चाहिए और इसके फायदे कौन-कौन से हैं, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)DTP skills की डिमांड आज के समय पूरे विश्व के अंदर है जिसके कारण इस इंडस्ट्री के अंदर जॉब अपॉर्चुनिटी बहुत ज्यादा है।DTP course के अंदर डिजाइन प्रिंसिपल्स, टाइपोग्राफी और लेआउट टेक्निक्स के बारे में सिखाया जाता है जो कि आपकी क्रिएटिव एबिलिटी को सुधारने के अंदर मदद करेगी।


2.)DTP कोर्स को करने के बाद आप अपने खुद के पदार्थ को क्रिएट और फॉर्मेट कर पाएंगे जिससे आपकी जो cost है वह बच जाएगी। DTP software का उपयोग करके हम बहुत सारे अलग-अलग प्रोजेक्ट के अंदर काम कर सकते हैं जिससे हमारी फ्लैक्सिबिलिटी बढेगी।


3.)DTP कोर्स करने के बाद आप प्रोफेशनल और पॉलिश्ड मटेरियल बना पाएंगे जो की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।DTP कोर्स करने के बाद आप अपने आपको self employment कर सकते हैं।


4.)DTP कोर्स के अंदर आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और डिजाइन ट्रेंड्स के बारे में सिखाया जाता है जो कि आपको अपडेटेड रखेंगे। इस कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट शामिल होते हैं जिसमें आप बहुत सारे प्रोजेक्ट बनाएंगे जिससे आपका ‌ portfolio development होगा।


DTP COMPUTER COURSE DETAILS IN HINDI


नीचे DTP के अंदर आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं उसकी लिस्ट दी गई है।

  • DIPLOMA IN DESKTOP PUBLISHING
  • CERTIFICATE IN DESKTOP PUBLISHING
  • CERTIFICATE IN DTP OPERATOR COURSE
  • DIPLOMA IN OFFICE AUTOMATION AND PUBLISHING
  • DIPLOMA IN WEB DESIGN
  • DIPLOMA IN TYPOGRAPHY
  • DIPLOMA IN GRAPHIC DESIGN
  • DIPLOMA IN MULTIMEDIA DESIGN
  • DIPLOMA IN ANIMATION
  • CERTIFICATE IN ADOPT INDESIGN
  • CERTIFICATE IN ADOBE ILLUSTRATOR
  • CERTIFICATE IN WEB DESIGN
  • CERTIFICATE IN TYPOGRAPHY
  • CERTIFICATE IN GRAPHIC DESIGN

SPECIALIZED COURSES IN DTP:

  • ADVANCED DTP
  • DTP FOR MAGAZINE PUBLISHING
  • DTP FOR NEWSPAPER PUBLISHING
  • DTP FOR BOOK PUBLISHING
  • DTP FOR ADVERTISING
  • DTP FOR WEB DESIGN
  • DTP FOR GRAPHIC DESIGN
  • DTP FOR TYPOGRAPHY

आप अपने करियर के अनुसार और अपने इंटरेस्ट के अनुसार इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं।


DTP COURSE QUALIFICATION IN HINDI


DTP कोर्स की जो एलिजिबिलिटी होती है, वह इंस्टिट्यूट पर डिपेंड करती है। वैसे तो 10वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी DTP कोर्स कर सकते हैं।


Certificate कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 10वीं कक्षा को पास करना होता है। डिप्लोमा करने के लिए विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा पास करनी होती है और कुछ डिप्लोमा ऐसे भी है जिसके अंदर विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा पास करने के बाद एडमिशन मिलता है।


DTP COURSE DURATION IN HINDI


DTP के अंदर जितने भी सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं उनकी अवधि 1 से 3 महीने की हो सकती है।


DTP के अंदर जितने भी डिप्लोमा कोर्स होते हैं उनकी अवधि 1 से 3 साल की हो सकती है।


DTP के अंदर जितने भी स्पेशलाइज्ड कोर्स होते हैं उनकी अवधि 6 से 12 महीने की होती है।


आप अपने करियर के अनुसार कोर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसमें अपना कैरियर बना सकते हैं।


DTP COURSE SYLLABUS IN HINDI


DTP कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय और टॉपिक शामिल होते हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • INTRODUCTION TO DTP
  • COMPUTER BASICS
  • TYPOGRAPHY
  • PAGE LAYOUT AND DESIGN
  • COLOR THEORY
  • INDESIGN,PHOTOSHOP,ILLUSTRATOR AND OTHER SOFTWARE
  • TEXT FORMATTING
  • IMAGE HANDLING
  • TABLES AND CHARTS
  • PREPRESS AND PRINTING
  • WORKFLOW AND PROJECT MANAGEMENT
  • WEB DESIGN BASICS
  • MULTIMEDIA INTEGRATION
  • MARKETING AND COMMUNICATION


DTP कोर्स के अंदर कौन-कौन से टॉपिक और विषय शामिल होंगे, यह निर्भर करता है कि कोर्स किस प्रकार का है और किस इंस्टिट्यूट के द्वारा करवाया जा रहा है।


DPT COLLEGES LIST IN HINDI


Government colleges:
  • Industrial Training Institute (ITI)
  • Government Polytechnic Colleges
  • Government Arts and Science Colleges
Private institutes:
  • Aptech Computer Education
  • NIIT Ltd
  • Arena Animation
  • J B Engineering Services
  • G Tec Education
Online platforms:

  • Udemy
  • Coursera
  • Skillshare
  • Alison
  • Edureka



DTP COMPUTER COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



DTP COURSE FEES IN HINDI


DTP कोर्स के अंदर जितने भी सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं उनकी फीस ₹500 से लेकर ₹5000 के बीच होती है।


DTP के अंदर जितने भी डिप्लोमा कोर्स होते हैं उनकी फीस ₹10000 से लेकर ₹30000 के बीच होती है।


DTP के अंदर स्पेशलाइज्ड कोर्स की फीस₹20000 से लेकर ₹40000 तक होती है।


आप अगर गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से यह कोर्स करते हैं तो उसकी फीस बहुत कम होती है और प्राइवेट इंस्टिट्यूट की फीस बहुत ज्यादा होती है।

DTP COURSE JOB LIST IN HINDI

नीचे डीटीपी कोर्स करने के बाद आपको कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है उसकी एक लिस्ट दी गई है।
  1. Graphic Designer
  2. Layout Artist
  3. Production Artist
  4. Prepress Technician
  5. Print Technician
  6. DTP Operator
  7. Typesetter
  8. Multimedia Designer
  9. Digital Publisher
  10. Visual Content Creator
  11. Print Production Manager
  12. Advertising Designer
  13. Marketing Coordinator
  14. Content Layout Specialist
  15. Desktop Publishing Specialist
  16. Publishing Assistant
  17. Branding and Identity Designer
  18. Packaging Designer
  19. Social Media Content Creator
  20. E-book Designer

DTP COURSE JOB SALARY IN HINDI


आपकी जो सैलरी होती है वह आपके अनुभव पर , आप कौन सी कंपनी में काम कर रहे हो , आप किस जगह पर काम कर रहे हो , आप कौन से पद पर काम कर रहे हो उसे पर निर्भर होती है।


DTP कोर्स करने के बाद जो एवरेज सैलेरी होती है भारत के अंदर वह ₹20000 प्रति महीने होती है। जो एवरेज सैलेरी की रेंज है भारत के अंदर वह ₹15000 से ₹30000 महीने हैं।


शुरुआत में आपकी सैलरी 18000 रुपए महीने हो सकती है और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी।


FAQS


1.) DTP क्या है?


DTP यानी Desktop publishing। यह महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि visually appealing printed और digital materials को बनाने के लिए creation और design को enable कर देता है।


2.)DTP कोर्स किस करना चाहिए?


कोई व्यक्ति जिसको ग्राफिक डिजाइन, मार्केटिंग और पब्लिक सिंह के अंदर इंटरेस्ट है और वह व्यक्ति जो अपनी स्किल्स को सुधारना चाहता है उसके लिए DTP कोर्स सबसे अच्छा है और इसे DTP कोर्स करना चाहिए।


3.)DTP कोर्स करने के बाद कौन-सी Skills आएगी?


DTP कोर्स करने के बाद आपके अंदर लेआउट डिजाइन , टाइपोग्राफी , इमेज मैनिपुलेशन, कलर थिअरी और प्रिंट प्रिपरेशन की स्किल आपके अंदर आ जाएगी।


4.) क्या मैं ऑनलाइन DTP कोर्स कर सकता हूं?


YES, ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जो कि इस कोर्स को करवाते हैं। आप उनमें से कोई भी एक कोर्स लेकर घर बैठे ऑनलाइन सीख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close