Pharmacy Course In Hindi | Courses & Duration | Colleges | Jobs & Salary | 2024

Pharmacy Course In Hindi | Courses & Duration | Colleges | Jobs & Salary | 2023


आज के इस Blog के अंदर हम जानेंगे कि फार्मेसी क्या होती है, फार्मेसी कोर्स में हम कैसे प्रवेश ले सकते हैं, फार्मेसी कोर्स करने के बाद हमें कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है और उनकी सैलरी कितनी होती है, फार्मेसी कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी अच्छी कॉलेज है और उनकी फीस कितनी है, और फार्मेसी से जुड़ी हुई बहुत कुछ चीजों के बारे में आज हम जानेंगे


BLOG CONTENT:

  1. WHAT IS PHARMACY IN HINDI | PHARMACY COURSE IN HINDI
  2. फार्मेसी कोर्स में प्रवेश कैसे ले
  3. फार्मासिस्ट कैसे बने | HOW TO BECOME A PHARMACIST IN INDIA
  4. फार्मेसी कोर्स की पात्रता
  5. BEST PHARMACY COURSES IN INDIA | PHARMACY COURSES IN HINDI
  6. PHARMACY COURSES IN INDIA AFTER 10TH
  7. PHARMACY COURSES IN INDIA AFTER 12TH
  8. DIPLOMA COURSE IN PHARMACY
  9. CERTIFICATE COURSES IN PHARMACY
  10. PHARMACY COURSES IN INDIA AFTER GRADUATION
  11. फार्मेसी कोर्स की अवधि
  12. भारत में सर्वश्रेष्ठ फार्मेसी कॉलेज
  13. PHARMACY COURSE FEES IN INDIA | फार्मेसी कोर्स फीस
  14. फार्मेसी कोर्स के बाद नौकरी
  15. फार्मेसी कोर्स के बाद वेतन
  16. FAQS

WHAT IS PHARMACY IN HINDI | PHARMACY COURSE IN HINDI

Pharmacy एक कठिन हेल्थ केयर प्रोफेशन है जिसके अंदर दवाइयां का preparation, designing और management शामिल होता है। pharmacists हेल्थकेयर सिस्टम के अंदर एक जरूरी रोल निभाते हैं मेडिकेशन एक्सपर्ट के रूप के अंदर, दवा विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं जो दवा थेरेपी परिणाम को ऑप्टिमाइज करने के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और रोगियों के साथ सहयोग करते हैं


Pharmacists जिम्मेदार होते हैं की जो भी दवाइयां मरीज को दी जा रही है वो appropriate है या नहीं और मरीज को डोज सही दिया जा रहा है या नहीं दिया जा रहा आदि। pharmacists मरीज को एक अवेलेबल इनफॉरमेशन और काउंसलिंग प्रदान करते हैं कि उनको कौन-कौन सी मेडिसिन लेनी चाहिए,कैसे लेनी चाहिए,इसके कोई साइड इफेक्ट है या नहीं और लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन बताते हैं जिनसे मरीजों की हेल्थ सुधारे।


Pharmacy education के अंदर बहुत सारे टॉपिक कर होते हैं जैसे की pharmaceutical science, patient care और healthcare system से जुड़े हुए। विद्यार्थी जिनका फार्मेसी के अंदर अपना करियर बनाने की इच्छा है वह phram. D और बहुत अलग-अलग प्रोग्राम के अंदर ज्वाइन हो सकते हैं और अपना कलर बना सकते हैं।


 इन कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को बहुत कुछ पटाया जाता है जैसे की pharmacology ,pharmacotherapy, medicinal chemistry, pharmaceutics और pharmacy practice। विद्यार्थियों को इसके साथ-साथ प्रेक्टिकल नॉलेज भी दिया जाता है इन्टर्नशिप के अंदर।


फार्मेसी का कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों के पास बहुत सारे जॉब के विकल्प होते हैं वह भी अलग-अलग फील्ड के अंदर जैसे कि clinical pharmacy, hospital pharmacy और research के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।


फार्मेसी कोर्स में प्रवेश कैसे ले


कोई भी विद्यार्थी फार्मेसी के कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहता है तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिशन ले सकता है।


1.) फार्मेसी के अंदर दो प्रकार के कोर्स होते हैं एक तो डिप्लोमा और दूसरा अंडरग्रैजुएट तो आप अपने मनपसंद और अपने करियर के मुताबिक एक अच्छे कोर्स को पहले सेलेक्ट कर ले।


2.) फार्मेसी कोर्स सिलेक्ट करने के बाद आपने जो कोर्स किया है उसके लिए कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी रहेगी उसकी रिसर्च चालू कर दे।


3.) कॉलेज सेलेक्ट करने के बाद यह चेक कर लीजिए की कोर्स को और कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए।


4.) यह सब चेक करने के बाद आप अपनी कॉलेज के अंदर अप्लाई कर लीजिए और आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं।


5.) आपने जो भी कोर्स या कॉलेज सिलेक्ट की है क्या उसके अंदर एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है अगर ली जाती है तो उसे परीक्षा की तैयारी करें।


6.) आप अगर सिलेक्ट हो गए तो उसके बाद आप कॉलेज के अंदर जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट और फीस है उनको जमा करवा दे।


यहां नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है जिन्हें पास करने के बाद आप भारत की टॉप कॉलेज के अंदर एडमिशन ले सकते हैं।

  • GPAT
  • NIPER
  • DUPCET
  • GUJCAT
  • KCET
  • MHT CET
  • UPSEE
  • WBJEE

इसके अलावा बहुत सारी स्टेट लेवल एंट्रेंस परीक्षाएं होती है पर कुछ प्राइवेट कॉलेज अपना खुद का एंट्रेंस परीक्षा लेती है।


फार्मासिस्ट कैसे बने | HOW TO BECOME A PHARMACIST IN INDIA


कोई विद्यार्थी फार्मासिस्ट बनना चाहता है तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना करियर फार्मेसी के फील्ड के अंदर बना सकता है


फार्मासिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको फार्मेसी की डिग्री पूरी करनी होगी। यहां पर फार्मेसी की दो प्रकार की डिग्री होती है Diploma और undergraduate.


D. PHARMA 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जो कि आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स के अंदर आपको फार्मेसी के बेसिक टॉपिक सिखाए जाएंगे जिसके अंदर pharmacology, pharmaceutics और Pharmaceutical chemistry।


B.PHARMA 4 साल का अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है जो की 12वीं कक्षा को पास करने के बाद किया जाता है वह भी साइंस के अंदर। इस कोर्स के अंदर आपको फार्मेसी से जुड़े हुए कुछ एडवांस्ड टॉपिक्स के बारे में सिखाया जाएगा।


एक बार अपने फार्मेसी डिग्री पूरी कर ली तो उसके बाद आप pharmacy council of India (PCI) द्वारा रजिस्टर हो जाओगे फार्मेसी करने के लिए लेकिन PCI पर रजिस्टर होने के लिए सबसे पहले आपको graduate pharmacy aptitude test (GPAT) परीक्षा को पास करना होगा।



Pharmacy Course In Hindi | Courses & Duration | Colleges | Jobs & Salary | 2023



फार्मेसी कोर्स की पात्रता


कोई विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स करना चाहता है तो उसे सबसे पहले दसवीं कक्षा को पास करना होगा वह भी 50% मार्क्स के साथ। कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे भी होते हैं जो एडमिशन से पहले एंट्रेंस परीक्षा लेते हैं।


फार्मेसी के अंदर सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आपको दसवीं कक्षा पास करनी होगी वह भी कम से कम 40% के साथ।


बैचलर डिग्री करने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी वह भी 50% के साथ वह भी साइंस स्ट्रीम के अंदर। कुछ इंस्टिट्यूट एडमिशन देने के लिए एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करते हैं।

मास्टर डिग्री करने के लिए आपको बैचलर डिग्री पास करनी होगी वह भी 50% मार्क्स के साथ। फार्मेसी के अंदर डॉक्टर डिग्री करने के लिए आपको बैचलर डिग्री पास करनी होगी 50% के साथ।


कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे भी होते हैं जिनके अंदर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बहुत ज्यादा होता है जैसे कि भारत के जो टॉप इंस्टिट्यूट होते हैं उनमें एडमिशन लेने के लिए आपको NEET परीक्षा पास करनी होगी। 


BEST PHARMACY COURSES IN INDIA | PHARMACY COURSES IN HINDI


नीचे फार्मेसी कोर्स लिस्ट दी गई है जिसमें से आप अपना मनपसंद और अपने करियर के मुताबिक का कोर्स सिलेक्ट करके फार्मेसी के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।


PHARMACY COURSES IN INDIA AFTER 10TH

  • DIPLOMA IN PHARMACY
  • CERTIFICATE IN PHARMACEUTICAL MANAGEMENT
  • CERTIFICATE IN PHARMACY ASSISTANT
  • CERTIFICATE IN PHARMACEUTICAL PACKAGING
  • CERTIFICATE IN PHARMACEUTICAL QUALITY CONTROL

PHARMACY COURSES IN INDIA AFTER 12TH

  • BACHELOR OF PHARMACY
  • BACHELOR OF PHARMACY IN PHARMACEUTICS
  • BACHELOR OF PHARMACY IN PHARMACOGNOSY
  • BACHELOR OF PHARMACY IN PHARMACOLOGY
  • BACHELOR OF PHARMACY IN PHARMACEUTICAL CHEMISTRY
  • BACHELOR OF PHARMACY IN PHARMACEUTICAL ANALYSIS
  • BACHELOR OF PHARMACY IN PHARMACEUTICAL BIOTECHNOLOGY
  • BACHELOR OF PHARMACY IN PHARMACEUTICAL QUALITY CONTROL
  • BACHELOR OF PHARMACY IN CLINICAL PHARMACY
  • BACHELOR OF PHARMACY IN HOSPITAL PHARMACY
  • BACHELOR OF PHARMACY IN INDUSTRIAL PHARMACY
  • BACHELOR OF PHARMACY IN COMMUNITY PHARMACY

DIPLOMA COURSE IN PHARMACY

  • DIPLOMA IN PHARMACY
  • DIPLOMA IN PHARMA CUTICLE MANAGEMENT
  • DIPLOMA IN PHARMACEUTICAL QUALITY CONTROL
  • DIPLOMA IN PHARMACEUTICAL PRODUCTION
  • DIPLOMA IN CLINICAL PHARMACY
  • DIPLOMA IN HOSPITAL PHARMACY
  • DIPLOMA IN INDUSTRIAL PHARMACY
  • DIPLOMA IN COMMUNITY PHARMACY
  • DIPLOMA IN PHARMACEUTICAL SALES AND MARKETING
  • DIPLOMA IN PHARMACEUTICAL REGULATORY AFFAIRS
  • DIPLOMA IN PHARMACEUTICAL RESEARCH
  • DIPLOMA IN PHARMACEUTICAL BIOTECHNOLOGY

CERTIFICATE COURSES IN PHARMACY

  • CERTIFICATE IN PHARMACY ASSISTANT
  • CERTIFICATE IN PHARMACEUTICAL PACKAGING
  • CERTIFICATE IN PHARMACEUTICAL QUALITY ASSURANCE
  • CERTIFICATE IN PHARMACEUTICAL MARKETING
  • CERTIFICATE IN PHARMACEUTICAL SALES
  • CERTIFICATE IN PHARMACEUTICAL REGULATORY AFFAIRS
  • CERTIFICATE IN PHARMACEUTICAL
  • RESEARCH
  • CERTIFICATE IN PHARMACEUTICAL BIOTECHNOLOGY

PHARMACY COURSES IN INDIA AFTER GRADUATION

  • MASTER IN PHARMACY
  • DOCTOR OF PHARMACY
  • POST GRADUATE DIPLOMA IN PHARMACY
  • MASTER OF SCIENCE IN PHARMACY
  • MASTER OF BUSINESS ADMINISTRATION IN PHARMACY
  • MASTER OF PUBLIC HEALTH IN PHARMACY

फार्मेसी कोर्स की अवधि


कोई विद्यार्थी अगर फार्मेसी के अंदर सर्टिफिकेट कोर्स करता है तो उसकी अवधि 6 महीने से 1 साल की होती है।


कोई विद्यार्थी फार्मेसी के अंदर डिप्लोमा कोर्स करता है तो उसकी अवधि 2 से 3 साल की होती है।


कोई विद्यार्थी फार्मेसी के अंदर अंडर ग्रेजुएट कोर्स करता है तो उसकी अवधि 4 साल की होती है और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करता है तो उसकी अवधि 2 साल की होती है।


भारत में सर्वश्रेष्ठ फार्मेसी कॉलेज


अभी अगर फार्मेसी के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अच्छी कॉलेज से डिग्री पास करनी होगी तो नीचे बात की सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की सूची दी गई है।

  • NATIONAL INSTITUTE OF PHARMACEUTICAL EDUCATION AND RESEARCH,HYDERABAD
  • BITS PILANI
  • JSS COLLEGE OF PHARMACY, MYSORE
  • NATIONAL INSTITUTE OF PHARMACEUTICAL EDUCATION AND RESEARCH, MOHALI
  • PANJAB UNIVERSITY,CHANDIGARH
  • DELHI INSTITUTE OF PHARMACEUTICAL SCIENCE AND RESEARCH
  • DR BHANU BEN NANAVATI COLLEGE OF PHARMACY
  • JADAVPUR UNIVERSITY
  • PSG COLLEGE OF PHARMACY
  • KLE UNIVERSITY COLLEGE OF PHARMACY, BELAGAVI
  • SHRI RAMCHANDRA INSTITUTE OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH

PHARMACY COURSE FEES IN INDIA | फार्मेसी कोर्स फीस


फार्मेसी के अंदर आप अगर सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं तो उसकी फीस ₹5000 से ₹20000 तक हो सकती हैं।


फार्मेसी के अंदर डिप्लोमा कोर्स करने की लागत ₹20000 से ₹100000 तक हो सकती है।


फार्मेसी के अंदर अंडर ग्रेजुएट कोर्स होते हैं उनकी फीस ₹50000 से ₹300000 तक हो सकती है।


जितने भी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है उनकी फीस ₹100000 से ₹500000 तक हो सकती है।



Pharmacy Course In Hindi | Courses & Duration | Colleges | Jobs & Salary | 2023



फार्मेसी कोर्स के बाद नौकरी


आपने भी फार्मेसी की डिग्री कर ली है और जोब की तलाश में है तो नीचे उसकी लिस्ट दिखाइए कि आप यह कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं।

  • Pharmacist
  • Hospital Pharmacist
  • Clinical Pharmacist
  • Retail Pharmacist
  • Community Pharmacist
  • Pharmaceutical Sales Representative
  • Drug Regulatory Affairs Officer
  • Pharmaceutical Research Scientist
  • Production Manager (Pharmaceutical Manufacturing)
  • Quality Control/Quality Assurance Analyst
  • Pharmacovigilance Specialist
  • Medical Writer
  • Health Insurance Pharmacist
  • Academician/Pharmacy Professor
  • Drug Inspector
  • Government Pharmacist
  • Consultant Pharmacist
  • Community Health Worker
  • Research and Development Scientist (Pharmaceutical Industry)
  • Clinical Research Associate (CRA)

फार्मेसी कोर्स के बाद वेतन


फार्मेसी कोर्स के बाद जो भी सैलरी होती है वह बहुत सारे फैक्टर पढ़ने पर करती है जैसे कि आपने कौन सा कोर्स किया है,आपकी जॉब कहां पर है और आपका अनुभव क्या है आदि।


Indeed के अनुसार फार्मासिस्ट की एवरेज सैलेरी 2.92 लाख रुपए होती है सालाना। वैसे तो एवरेज सैलेरी की रेंज ₹100000 से 7 लख रुपए के बीच होती है।


एंट्री लेवल पर फार्मासिस्ट के अंदर आपको 2.44 लख रुपए सालाना सैलरी मिलती है। कोई भी व्यक्ति जिसका अनुभव फार्मासिस्ट के अंदर 3 से 5 साल का है तो उसकी सैलरी 3,00,000 से ऊपर रुपए की होती है सालाना।


फार्मेसी इंडस्ट्री के अंदर आपका 5 से 10 साल का अनुभव है तो आपकी सैलरी ₹400000 सालाना हो सकती है और आपका अनुभव 10 साल से ऊपर का है तो आपकी सैलरी ₹700000 सालाना हो सकती है।


FAQS


1.) Pharmacy कोर्स क्या है?


फार्मेसी कोर्स इन एजुकेशनल प्रोग्राम है जो कि उन विद्यार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है जो फार्मेसी इंडस्ट्री के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। इस कोर्स के अंदर पढ़ाई के साथ-साथ लैबोरेट्री वर्क और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस दिया जाता है। इस कोर्स के अंदर आपको फार्मास्यूटिकल साइंस और पेशेंट केयर और बहुत कुछ सिखाया जाता है।


2.) फार्मेसी कोर्स पूरा होने में कितना समय लगता है?


जितने भी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स होते हैं उनकी अवधि 1 साल से 3 साल की होती है और बेसिल डिग्री की अवधि 4 साल की होती है।


3.) pharmacy कोर्स करने के बाद कौन-कौन से Career Option होते हैं?


फार्मेसी कोर्स पूरा करने के बाद आप फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल फार्मासिस्ट, क्लिनिकल फार्मासिस्ट, फार्मास्यूटिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव,रिसचर्स और बहुत सारे फील्ड के अंदर आप जॉब कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close