top

ELECTRICAL ENGINEERING IN HINDI-पुरी जानकरी | COURSES | COLLEGES | JOBS & SALARY | 2024

ELECTRICAL ENGINEERING IN HINDI-पुरी जानकरी | COURSES | COLLEGES | JOBS & SALARY | 2023


आज के इस Blog के अंदर हम जानेंगे कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या होता है, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कैसे कर सकते हैं और इसे करने के फायदे कौन-कौन से। साथ में यह जानेंगे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के लिए कौन-कौन से कोर्स है, कौन सी अच्छी कॉलेज है और उनकी फीस कितनी है और यह कोर्स करने की योग्यता क्या है, यह कोर्स कितने साल का होता है और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कौन-कौन सी नौकरियां होती है और उनकी सैलरी कितनी होती है यह सब जानेंगे।


BLOG CONTENT:

  1. WHAT IS ELECTRICAL ENGINEERING IN HINDI ELECTRICAL | ENGINEERING KYA HAI
  2. ELECTRICAL ENGINEERING KAISE KARE | ELECTRICAL ENGINEER KAISE BANE
  3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के फायदे
  4. ELECTRICAL ENGINEERING COURSE IN HINDI
  5. ELECTRICAL ENGINEERING COURSES AFTER 10TH
  6. ELECTRICAL ENGINEERING COLLEGE LIST IN HINDI
  7. ELECTRICAL ENGINEERING FEES IN HINDI
  8. ELECTRICAL ENGINEERING ELIGIBILITY
  9. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का होता है
  10. ELECTRICAL ENGINEER JOBS HINDI
  11. ELECTRICAL ENGINEER KI SALARY KITNI HOTI HAI
  12. FAQS

WHAT IS ELECTRICAL ENGINEERING IN HINDI ELECTRICAL | ENGINEERING KYA HAI



































































x

Electrical engineering एक ऐसी फील्ड है जो विद्यार्थियों को electrical system, electronics और electromagnetism के बारे में एक ज्ञान प्रदान करती है। यह फिल्ड एक फंडामेंटल रोल निभाती है मॉडर्न सोसाइटी के अंदर जो भी डेवलपमेंट है टेक्नोलॉजी,इंफ्रास्ट्रक्चर और पावर जेनरेशन, टेलीकम्युनिकेश, कंप्यूटर सिस्टम और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर।


इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम करते हैं जैसे की इलेक्ट्रिकल सर्किट की डिजाइनिंग और मेंटेंनिंग, इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और डिवाइस को डेवलप करना, इलेक्ट्रिकल सिस्टम जो भी ऑपरेशन कर रहे हैं उनको सैफ और एफिशिएंट बनाना आदि।


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बहुत सारी फील्ड होती है जैसे की power system engineering,control system engineering, electronics engineering और telecommunication engineering।


पावर सिस्टम इंजीनियर इलेक्ट्रिकल एनर्जी की ट्रांसमिशन,जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन पर काम करते हैं। कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर होते हैं वह जो भी सिस्टम है वह सही से कम कर रही है या नहीं उसे पर काम करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर बहुत सारे सर्किट और माइक्रोप्रोसेसर बनाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर कम्युनिकेशन सिस्टम के अंदर काम करते हैं।


आज के समय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे उनकी डिमांड भी बढ़ रही है।


ELECTRICAL ENGINEERING KAISE KARE | ELECTRICAL ENGINEER KAISE BANE


कोई भी विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की फील्ड के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहता है तो वह नीचे दिए गई सूची को फॉलो कर अपना कैरियर उसे फील्ड के अंदर बना सकता है।


1.) Educational requirements: आप अपने शुरुआत हाई स्कूल एजुकेशन को पूरा करें मैथमेटिक्स और साइंस के अंदर स्ट्रांग फाऊंडेशन के साथ। ज्यादातर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पास बैचलर डिग्री होती है इसीलिए आप एक अच्छी और रिप्यूट कॉलेज से बैचलर डिग्री करें।


2.) Course work: अपने अंडरग्रैजुएट स्टडी के अंदर आप सर्किट इलेक्ट्रॉनिक,इलेक्ट्रोमैग्नेटिक,डिजिटल सिस्टम,कंट्रोल सिस्टम और पावर सिस्टम के बारे में सीखेंगे। आपके अंदर प्रोबलम सॉल्विंग और क्रिटिकल थिंकिंग के स्किल भी आ जाएगी।


3.) Internship and co-op program: इंजीनियरिंग के साथ-साथ आप इंटर्नशिप का भी मौका ले जिसके कारण आप प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस ले कर पाएंगे। यह आपको आपके थियोरेटिकल नॉलेज को अप्लाई करने में मदद करेगा।


4.) Licensing and certification: बहुत सारे देश और राज्य के अंदर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को प्रोफेशनल इंजीनियरिंग लाइसेंस ऑब्टेन करने की जरूरत होती है। इसके अंदर आपको आपके कोर्स की एग्जाम को पास करना होता है और लाइसेंस और सर्टिफिकेट पास करना होता है।


5.) Specialization: इलेक्ट्रिक इंजीनियर के अंदर बहुत सारे स्पेशलाइजेशन होती है जैसे की पावर सिस्टम,कंट्रोल सिस्टम,इलेक्ट्रॉनिक्स,टेलीकम्युनिकेशन और बहुत कुछ। आप अपने करियर के हिसाब से और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से इनमें से कोई भी फील्ड choose कर सकते हैं।


6.) Graduate studies: कुछ विद्यार्थी डिग्री करने के बाद आगे भी पढ़ते हैं एडवांस्ड रिसर्च,एकेडमिक पोजीशन और स्पेशलाइजेशन के लिए। यह आगे डिग्री करना कोई अनिवार्य नहीं है विद्यार्थी चाहे तो कर सकता है या नहीं भी कर सकता।


7.) Gain practical experience: अपने करियर के अंदर आपको प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस लेते ही जाना है जो कि आपको इंडस्ट्री के साथ कनेक्ट रखेगी। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी पोस्ट भी बढ़ेगी।


8.) Stay updated: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एक ऐसे फील्ड है जिसके अंदर चेंज आते ही रहते हैं। इसीलिए आप टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स,इंडस्ट्री स्टैंडर्ड और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ अपडेटेड रहे।


9.) Networking: आप अपना एक प्रोफेशनल नेटवर्क बिल्ड करें इलेक्ट्रिकल आर्गेनाइजेशन को ज्वाइन करके,इंडस्ट्री इवेंट्स को अटेंड करके और मेंटर के साथ कनेक्शन बनाकर। नेटवर्किंग की कैसी चीज जो कि आपका जॉब अपॉर्चुनिटी को बहुत बड़ा देती है।


10.) Pursue career opportunities: अपना कोर्स या डिग्री पूरा करने के बाद आप करियर ऑपच्यरुनिटीज को ढूंढे। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को बहुत सारी फील्ड के अंदर काम मिलता है जैसे की एनर्जी,टेलीकम्युनिकेशन,इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग आदि।


इन सारे स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मनपसंद करियर को बना सकते हैं।


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के फायदे


कोई विद्यार्थी सोच रहा है कि मैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्यों करो तो नीचे इसके फायदे दिए गए हैं।


1.) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने से आपके पास बहुत सारी अलग-अलग करियर ऑपच्यरुनिटी होती है। आप बहुत सारे इंडस्ट्री के अंदर काम कर सकते हैं। आज के समय इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के डिमांड बहुत ज्यादा है। जिसके कारण आपको जब लेने में दिक्कत नहीं आएगी।


2.) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आपको अच्छी सैलरी वाली जॉब मिलती है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर टेक्नोलॉजिकल इन्नोवेशंस में सबसे आगे होते हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इन्नोवेटिव और प्रॉब्लम सॉल्विंग होते हैं।


3.) आज के समय इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिमांड ग्लोबल है जिसके कारण आपको देश-विदेश में काम मिल सकता है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एक कैसे फील्ड है जो कि हमारी सोसाइटी के अंदर एक महत्वपूर्ण रोल निभाती है।


4.) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बाद आपको जॉब सिक्योरिटी मिलती है यानी आपको जॉब मिल ही जाती है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कैसे फील्ड है जिसके अंदर आप हर रोज कुछ ना कुछ नया सीखेंगे और आपको अपने लर्निंग चालू ही रखनी है।


5.) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कुछ प्रोजेक्ट कैसे होते जिसमें आपको टीमवर्क में काम करना होता है। आपको अगर entrepreneurship करना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड बिजनेस और इनोवेशन के अंदर सॉलिड फाउंडेशन देता है।



ELECTRICAL ENGINEERING IN HINDI-पुरी जानकरी | COURSES | COLLEGES | JOBS & SALARY | 2023



ELECTRICAL ENGINEERING COURSE IN HINDI


नीचे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स की लिस्ट दी गई है जो की इंडिया के अंदर ऑफर की जाती है।

  • BACHELOR OF TECHNOLOGY IN ELECTRICAL ENGINEERING
  • MASTER OF TECHNOLOGY IN ELECTRICAL ENGINEERING
  • BACHELOR OF ENGINEERING IN ELECTRICAL AND ELECTRONICS ENGINEERING
  • MASTER OF ENGINEERING IN ELECTRICAL AND ELECTRONICS ENGINEERING
  • DIPLOMA IN ELECTRICAL ENGINEERING
  • POST GRADUATE DIPLOMA IN ELECTRICAL ENGINEERING
  • DOCTOR OF PHILOSOPHY IN ELECTRICAL ENGINEERING


ELECTRICAL ENGINEERING COURSES AFTER 10TH


नीचे ऐसी course की सूची दी गई है जो कि आप 10वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।


  • ELECTRICAL ENGINEERING TECHNICIAN
  • ELECTRICAL TRADE HELPER
  • ELECTRICIAN
  • ELECTRICAL MAINTENANCE TECHNICIAN
  • ELECTRICAL INSTALLATION TECHNICIAN
  • DIPLOMA IN ELECTRICAL ENGINEERING
  • DIPLOMA IN ELECTRICAL AND ELECTRONICS ENGINEERING
  • DIPLOMA IN POWER ENGINEERING
  • DIPLOMA IN CONTROL ENGINEERING
  • DIPLOMA IN ELECTRONICS AND COMMUNICATION ENGINEERING


ELECTRICAL ENGINEERING COLLEGE LIST IN HINDI


नीचे भारत की ऐसे कॉलेज की सूची दी गई है जो की सबसे अच्छी और लोकप्रिय कॉलेज है।


  • DELHI TECHNOLOGICAL UNIVERSITY, DELHI
  • ANNA UNIVERSITY,TAMILNADU
  • JADAVPUR UNIVERSITY,WEST BENGAL
  • BIRLA UNIVERSITY OF TECHNOLOGY AND SCIENCE ,RAJASTHAN
  • BITS,TELANGANA
  • BITS,GOA
  • VELLORE INSTITUTE OF TECHNOLOGY, TAMILNADU
  • MANIPAL INSTITUTE OF TECHNOLOGY, KARNATAKA
  • SRM INSTITUTE OF SCIENCE AND TECHNOLOGY,TAMILNADU
  • PSG COLLEGE OF TECHNOLOGY, TAMIL NADU
  • COLLEGE OF ENGINEERING,TAMILNADU
  • GOVERNMENT COLLEGE OF ENGINEERING, MAHARASHTRA
  • AMITY UNIVERSITY ,UTTAR PRADESH
  • THAPAR INSTITUTE OF ENGINEERING AND TECHNOLOGY,PUNJAB
  • VARMATA JIJABAI TECHNOLOGY COLLEGE INSTITUTE,MAHARASHTRA
  • UNIVERSITY OF ENGINEERING AND MANAGEMENT,RAJASTHAN


ELECTRICAL ENGINEERING FEES IN HINDI


कोई विद्यार्थी सर्टिफिकेट कोर्स करता है तो उसकी फीस 5000 से ₹10000 के बीच होगी।


कोई विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स कर रहा है तो गवर्नमेंट कॉलेज में उसकी फीस ₹10000 से ₹25000 तक होगी और प्राइवेट कॉलेज के अंदर ₹30000 से ₹50000 तक होगी।


कोई विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंदर बैचलर डिग्री कर रहा है वह भी गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर तो उसकी फीस ₹25000 से ₹50000 सालाना होगी। प्राइवेट कॉलेज से कर रहा है तो उसकी फीस ₹50000 से लेकर ₹2 लाख तक होगी सालाना।


मास्टर डिग्री कर रहा है तो उसकी फीस गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर ₹50000 से ₹100000 तक होगी और प्राइवेट कॉलेज के अंदर ₹100000 से 2 लाख रुपए तक होगी।


ELECTRICAL ENGINEERING ELIGIBILITY


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के लिए कौन-कौन से योग्यताएं होने चाहिए वह नीचे दी गई है।

कोई विद्यार्थी सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहता है तो उसे दसवीं कक्षा पास करनी होगी वह भी 50% के साथ।


डिप्लोमा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के लिए विद्यार्थी को दसवीं कक्षा पास करनी होगी 50% के साथ।


बैचलर डिग्री करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा पास करनी होगी वह भी साइंस के अंदर जिसके अंदर विद्यार्थी के काम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।

मास्टर डिग्री अगर कोई विद्यार्थी करना चाहता है तो उसे अच्छी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री पास करनी होगी।


कुछ इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी ऐसी होती है जिसमें आपको एक एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है और उसके आधार पर आपको एडमिशन मिलता है।JEE MAIN और GATE जैसी एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है।


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का होता है


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंदर जितने भी सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं वह 1 साल के होते हैं।


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंदर डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है।


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंदर बैचलर डिग्री 4 साल की होती है और मास्टर डिग्री 2 साल की होती है।



ELECTRICAL ENGINEERING IN HINDI-पुरी जानकरी | COURSES | COLLEGES | JOBS & SALARY | 2023



ELECTRICAL ENGINEER JOBS HINDI


  • Electrical Engineer
  • Electronics Engineer
  • Power Systems Engineer
  • Control Systems Engineer
  • Telecommunications Engineer
  • Embedded Systems Engineer
  • RF (Radio Frequency) Engineer
  • Network Engineer
  • Systems Engineer
  • Design Engineer
  • Project Engineer
  • Automation Engineer
  • Instrumentation Engineer
  • Test Engineer
  • Field Service Engineer
  • Electrical Consultant
  • Research and Development Engineer
  • Hardware Engineer
  • Firmware Engineer
  • Energy Engineer
  • Aerospace Engineer
  • Automotive Engineer
  • Manufacturing Engineer
  • Robotics Engineer
  • Quality Assurance Engineer


ELECTRICAL ENGINEER KI SALARY KITNI HOTI HAI


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी की जो सैलरी होती है वह बहुत सारे फैक्टर पर डिपेंड करती है जैसे कि कौन सी कंपनी है, आपका एक्सपीरियंस कैसा है, स्किल कैसी है और क्वालिफिकेशन कैसी है।


इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की जो एवरेज सैलेरी होती है वह 4.4 लाख रुपीस सालाना होती है। जितनी भी एंट्री लेवल इंजीनियर है उनकी भी सैलरी 3.3 लाख सालाना होती है।


जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी जितने भी अनुभवी इंजीनियर है उनकी एवरेज सैलेरी ₹800000 सालाना होती है।


FAQS


1.) ELECTRICAL ENGINEERING क्या है?


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एक फील्ड है जो कि विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक के बारे में सिखाती है और उनकी study, design, application के बारे में भी सिखाती है।


2.) इलेक्ट्रिकल इंजीनियर क्या करते हैं?


इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इलेक्ट्रिकल सिस्टम, कंपोनेंट्स और डिवाइस को डिजाइन,डेवलप,टेस्ट और मेंटेन का काम करते हैं।


3.) इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने में कितना समय लगता है?


वैसे तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए 4 साल का समय लगता है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए आप सर्टिफिकेट कोर्स,डिप्लोमा कोर्स,बैचलर डिग्री कर सकते हैं।


4.) इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए कौन सी skills की आवश्यकता होती है?


इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए आपके अंदर प्रोबलम सॉल्विंग, क्रिटिकल थिंकिंग,स्ट्रांग मैथमेटिकल एबिलिटीज और complex सिस्टम के साथ काम करने की स्किल होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close