top

WHAT IS BPT COURSE IN HINDI | SYLLABUS & FEES | JOBS & SALARY | 2024


WHAT IS BPT COURSE IN HINDI | BPT COURSE KYA HAI

BPT यानी bachelor of physiotherapy यह एक अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम है जो की physical therapy techniques के study और application पर फोकस करता है।


BPT कोर्स 4 से 5 साल का होता है जिसके अंदर विद्यार्थियों को नॉलेज और स्किल प्रदान की जाती है अलग-अलग musculoskeletal, neurological, cardiopulmonary condition को assess, diagnose और treat करने के अंदर।


BPT कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों शामिल होती है और विद्यार्थियों को human anatomy, physiology, biomechanics और various therapeutic modalities के बारे में सिखाया जाता है। विद्यार्थी अपने हाथों से अनुभव लेते हैं क्लीनिकल रोटेशन और इंटर्नशिप के द्वारा।


BPT कोर्स के ग्रैजुएट्स hospitals, rehabilitation centres, sports clinic और private practices मैं काम करने के लिए क्वालिफाइड हो जाते हैं।BPT कोर्स के अंदर क्लीनिकल स्किल के साथ-साथ empathy, communication और critical thinking ability कि Skills सिखाई जाती है।


HOW TO DO BPT COURSE


BPT कोर्स करने के लिए आप जो नीचे दिए गए स्टेप से उनको फॉलो करके यह कोर्स कर सकते हैं।


1.) BPT कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके काम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।


2.) 12वीं कक्षा को पास करने के बाद आपको एंट्रेंस परीक्षा देनी है और उसको क्वालीफाई करना है।NEET, CUET ,IPU CET, LPU NEST, BCECE, VEE, जैसे एंट्रेंस परीक्षा आपको देनी पड़ती है।


3.) एक बार आप एंट्रेंस परीक्षा के अंदर क्वालिफाइड हो गए तो आप BPT कॉलेज के अंदर अपलेइंग करना चालू कर सकते हैं।


4.)BPT कॉलेज में आपका एडमिशन हो जाने के बाद आपको अपनी पढ़ाई चालू करनी है। यह कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर 6 महीने की इंटर्नशिप होती है।


5.)BPT कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको bachelor of physiotherapy degree की उपाधि प्राप्त होगी और आप इस फिल्म के अंदर नौकरी कर सकते हैं या बिजनेस कर सकते हैं।


BPT कोर्स के लिए योग्यता


BPT कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा वह भी साइंस फील्ड के अंदर जिसके अंदर आपके काम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।


12वीं कक्षा को पास करने के बाद आपको एक एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होगी और इसके हिसाब से आप किसी भी कॉलेज के अंदर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


NEET, CUET ,IPU CET, LPU NEST, BCECE, VEE जैसी और कई सारी में से आप एक एंट्रेंस परीक्षा क्वालीफाई करके बीपीटी कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


BPT कोर्स की अवधि


BPT कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर 6 महीने की कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है। यह इंटर्नशिप कोर्स के फाइनल ईयर के अंदर कंप्लीट करनी होती है।


BPT कोर्स की पढ़ाई के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है पर विद्यार्थियों को अपने हाथों से अनुभव अनुभव प्राप्त करवाया जाता है क्लीनिकल ट्रेनिंग के द्वारा।


BPT COURSES SYLLABUS IN HINDI


BPT कोर्सेज 4 साल का होता है जिसके अंदर 8 सेमेस्टर होते हैं और 6 महीने की इंटर्नशिप होती है।

नीचे इस कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1:

  • ANATOMY
  • PHYSIOLOGY
  • BIOCHEMISTRY
  • ORIENTATION TO PHYSIOTHERAPY
  • ENGLISH AND COMMUNICATION SKILLS


SEMESTER 2:

  • HUMAN ANATOMY II
  • ELECTROTHERAPY I
  • GENERAL PATHOLOGY
  • INTRODUCTION TO TREATMENT
  • GENERAL SURGERY


SEMESTER 3:

  • MUSCULOSKELETAL PHYSIOTHERAPY I
  • NEUROLOGICAL PHYSIOTHERAPY I
  • CARDIOPULMONARY PHYSIOTHERAPY I
  • PEDIATRIC PHYSIOTHERAPY I
  • ELECTROTHERAPY II


SEMESTER 4:

  • MUSCULOSKELETAL PHYSIOTHERAPY II
  • NEUROLOGICAL PHYSIOTHERAPY II
  • CARDIOPULMONARY PHYSIOTHERAPY II
  • PEDIATRIC PHYSIOTHERAPY II
  • EXERCISE THERAPY I


SEMESTER 5:

  • ORTHOPAEDICS
  • NEUROLOGY
  • ELECTROTHERAPY III
  • EXERCISE THERAPY II
  • COMMUNITY PHYSIOTHERAPY


SEMESTER 6:

  • SPORTS PHYSIOTHERAPY
  • GERIATRIC PHYSIOTHERAPY
  • ELECTROTHERAPY IV
  • EXERCISE THERAPY III
  • RESEARCH METHODOLOGY


SEMESTER 7:

  • CLINICAL PRACTICE I
  • ELECTIVES


SEMESTER 8:

  • CLINICAL PRACTICE II
  • INTERNSHIP


BPT कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज


नीचे भारत की सबसे अच्छी कॉलेज दी list है बीपीटी कोर्स के लिए।

  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
  • KING GEORGE MEDICAL UNIVERSITY, LUCKNOW
  • JAMIA HAMDARD UNIVERSITY, NEW DELHI
  • MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
  • POST GRADUATE INSTITUTE OF MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, CHANDIGARH
  • KASTURBA MEDICAL COLLEGE, MANGALORE
  • GOVERNMENT MEDICAL COLLEGE, NAGPUR
  • MAHATMA GANDHI MEDICAL COLLEGE AND RESEARCH INSTITUTE, PONDICHERRY
  • GALGOTIAS UNIVERSITY, GREATER NOIDA
  • MS RAMIAH MEDICAL COLLEGE, BENGALURU
  • JAMIA MILLIA ISLAMIC, NEW DELHI





ENTRANCE EXAM LIST FOR BPT COURSE IN INDIA


नीचे भारत के अंदर एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है बीपीटी कोर्स के लिए जिन्हें आप पास आउट करके कॉलेज के अंदर एडमिशन ले सकते हैं।

  • NEET
  • CUET
  • INI CET
  • AIIMS NURSING ENTRANCE EXAM
  • JIPMER
  • AIAPGET
  • MET
  • LPUNEST
  • IPU CET
  • BCECE
  • VEE
  • IEMJEE


कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज जैसी है जो अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा लेते हैं बीपीटी कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए।


BPT COURSE FEES IN HINDI


BPT कोर्स की जो फीस है वह इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है और उसे इंस्टीट्यूट की जगह कौन सी है उसे पर निर्भर करती है।


गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर BPT कोर्स की जो फीस होती है वह ₹10000 से ₹50000 तक होती है सालाना।


प्राइवेट कॉलेज के अंदर BPT कोर्स की जो फीस होती है वह ₹25000 से ₹75000 होती है सालाना।


BPT COURSE JOBS IN HINDI


नीचे बीपीटी कोर्स करने के बाद आपको कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है उसकी एक लिस्ट दी गई है।


  1. Physiotherapist
  2. Clinical Physiotherapist
  3. Rehabilitation Specialist
  4. Sports Physiotherapist
  5. Orthopedic Physiotherapist
  6. Neurological Physiotherapist
  7. Cardiopulmonary Physiotherapist
  8. Pediatric Physiotherapist
  9. Geriatric Physiotherapist
  10. Private Practice Physiotherapist
  11. Hospital Physiotherapist
  12. Home Health Care Physiotherapist
  13. Research Assistant in Physiotherapy
  14. Academic Lecturer/Instructor
  15. Wellness Coach
  16. Occupational Health Physiotherapist
  17. Community Health Physiotherapist
  18. Pain Management Specialist
  19. Ergonomics Consultant
  20. Aquatic Therapist
  21. Industrial Physiotherapist
  22. Sports Rehabilitation Specialist
  23. Women's Health Physiotherapist
  24. Clinical Supervisor in Physiotherapy
  25. Consultation Physiotherapist
  26. Wound Care Specialist
  27. Respiratory Physiotherapist
  28. Telehealth Physiotherapist
  29. Palliative Care Physiotherapist
  30. Fitness and Rehabilitation Trainer


BPT कोर्स करने के बाद सैलरी


BPT कोर्स करने के बाद भारत के अंदर जो एवरेज सैलेरी होती है वह 3.5 लाख रुपए होती है सालाना।


भारत के अंदर बीपीटी कोर्स करने के बाद जो सैलरी की रेंज होती है वह 2 से 7 लाख रुपए के बीच होती है।


इस कोर्स को करने के बाद जितनी पोस्ट आपकी ऊंची होगी उतनी सैलरी आपको ज्यादा मिलेगी जैसे की sports physiotherapist जो प्रोफेशनल एथलीट्स के साथ काम करते हैं उनकी सैलरी 5 से 10 लाख रुपए तक होती है सालाना।


FAQS


1.)BPT कोर्स क्या है?


BPT यानी bachelor of physiotherapy यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर फिजिकल थेरेपी की स्टडी और प्रैक्टिस के बारे में पढ़ाया जाता है।


2.)BPT कोर्स का eligibility criteria क्या है?


BPT कोर्स करने के लिए आपको साइंस फील्ड के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा और उसके बाद आपको एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी और उसके बाद आप कॉलेज में एडमिशन दे सकते हैं।


3.)BPT कोर्स कितने साल का होता है?


यह कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर 8 सेमेस्टर होते हैं और 6 महीने की इंटर्नशिप होती है।


4.)BPT कोर्स के अंदर कौन सी विषय शामिल होते हैं?


BPT कोर्स के अंदर human anatomy, physiology, kinesiology, clinical pathology और फिजियोथेरेपी से जुड़े हुए अलग-अलग सब्जेक्ट आपको पढए जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close