top

MSW COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MSW COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & ADMISSION PROCESS | JOBS & SALARY | 2023


आज के इस Blog के अंदर हम जानेंगे कि MSW कोर्स क्या होता है,इसके अंदर हम कैसे शामिल हो सकते हैं इसके अंदर हमें कौन-कौन सी जॉब मिल सकती है,कितनी सैलरी होती है,कितने साल का होता है यानी इस कोर्स के बारे में हम सब कुछ इस आर्टिकल के अंदर जानेंगे।


BLOG CONTENT:

  1. MSW COURSE DETAILS IN HINDI । MSW KYA HAI
  2. MSW कोर्स क्यों करें
  3. MSW कोर्स के फायदे
  4. MSW COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
  5. MSW COURSE DURATION IN HINDI
  6. MSW COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI
  7. MSW COURSE ENTRANCE EXAM SYLLABUS IN HINDI
  8. MSW COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
  9. MSW COURSE SPECIALIZATION IN HINDI
  10. MSW COURSE SYLLABUS IN HINDI
  11. MSW COURSE BEST COLLEGES LIST IN HINDI
  12. MSW COURSE FEES IN HINDI
  13. MSW COURSE JOBS LIST IN HINDI
  14. MSW COURSE JOBS SALARY IN HINDI
  15. MSW COURSE KE BAAD KYA KARE
  16. FAQS


MSW COURSE IN HINDI | MSW COURSE DETAILS IN HINDI


MSW का पूरा नाम MASTER OF SOCIAL WORKER हैं। यह एक ग्रेजुएट लेवल प्रोग्राम है जो विद्यार्थियों को समाज के बारे में नॉलेज प्रदान करता है। यह प्रोग्राम दो साल का होता है जिसमें विद्यार्थी को थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों दिया जाता है। 


इस कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को social welfare policies, human behavior और development, mental health, substance abuse, और family dynamics जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को counseling, advocacy, case management, और community organizing जैसी इसके Skill भी सिखाई जाती है।


MSW PROGRAM का लक्ष्य विद्यार्थियों को समाज सेवा के बारे में सीखना है कि वह समाज के जो प्रॉब्लम है उन्हें वह कैसे ठीक कर सकते हैं, किसी असहाय और जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कैसे करते हैं और सोशल जस्टिस कैसे दिलवाते हैं यह सिखाया जाता है।


इस प्रोग्राम के अंदर विद्यार्थियों को जो भी फील्ड वर्क दिया जा रहा है उनका पूरा करना होता है और जो भी उन्होंने इस कोर्स के अंदर सीखा है उसको जीवन में कैसे उपयोग करें  social service agencies, healthcare facilities, schools, और mental health clinics जैसे कामों में। यह जो भी अनुभव लेते हैं वह आगे जाकर उनके करियर के अंदर एक अच्छा प्रभाव डालता है।


एक बार यह कोर्स पूरा होने पर आपके लिए बहुत सारे जॉब के दरवाजे खुल जाते हैं।आप clinical social work, child welfare, healthcare, school social work, और policy advocacy जैसे पदों पर कम कर सकते हैं।


MSW PROGRAM विद्यार्थियों को SPECIALIZATION प्रदान करता है जिससे कोई भी विद्यार्थी अपने लक्ष्य के आधार पर अपने टॉपिक के आधार पर पढ़ सकता है। ऐसा होने से विद्यार्थी को अपने करियर को बनाने में बेहद आसानी होगी और वह जिस भी पोस्ट पर जाएगा वहां पर अच्छा काम करेगा।


MSW कोर्स क्यों करें


यह कोर्स करने के तो बहुत सारे कारण है। यह कोर्स एक अच्छा और कम कंपटीशन वाला कोर्स है। नीचे कुछ पॉइंट दिए गए हैं कि हमें यह MSW कोर्स क्यों करना चाहिए।


1.)MSW कोर्स हमें बहुत सारे जोब की उपलब्धि प्रदान करता है।licensed clinical social worker, a medical social worker, a school social worker और अन्य किसी स्पेशलाइज्ड जगह पर काम करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स के माध्यम से कर सकते हैं। यह कोर्स बेहद ही आसान और आप जिस भी फील्ड में काम करना चाहते हैं उसमें आपको अच्छी स्किल और नॉलेज प्रदान करता है।


2.)MSW PROGRAM हमें समाज में जो भी हो रहा है उसकी गहरी नॉलेज प्रदान करता है। समाज में कौन-कौन से प्रॉब्लम हो रहे हैं,समाज में कौन-कौन सी सुधार की आवश्यकता है और लोगों के मदद कैसे करें यह सब सिखाया जाता है वह भी सब डिटेल के अंदर।


3.) इस प्रोग्राम के अंदर फील्ड वर्क शामिल होता है जिसके कारण आपको अपने हाथों से अनुभव करवाया जाता है जिससे आपका जो स्केल है वह भी डेवलप अच्छी होती है और आपको प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलता है। आपने जो भी पढ़ा है उसको आप प्रेक्टिकल करते हैं जो कि आपको इस दुनिया के अंदर जो भी प्रॉब्लम हो रही है उसको समझने में आपको बेहद आसान होगी। इसके कारण आपको बहुत सारी स्किल मिलेगी और आपका एक प्रोफेशनल नेटवर्क बन जाएगा।


4.) इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद आपके पास करियर के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। सोशल वर्कर का हमारी जो कम्युनिटी है उसके अंदर उनका रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस प्रोग्राम के माध्यम से आप अपने मनपसंद के कार्य को कर सकते हैं और उसके अंदर जब भी पा सकते हैं।


5.) सोशल वर्कर सबसे पहले खड़े होते हैं सोशल जस्टिस और किसी भी पॉलिसी को चेंज करने के अंदर। इस प्रोग्राम के माध्यम से आपको समाज सेवा का एक गहन अध्ययन देता है जिससे का कारण आप समाज को बदलने में एक अच्छा रोल निभाते हैं।


MSW PROGRAM उन विद्यार्थियों के लिए है जो कि अपने समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं अपने समाज को बदलना चाहते हैं और हमारी कम्युनिटी में सुधार करना चाहते हैं।


MSW कोर्स के फायदे


यह एक ऐसा कोर्स है जिसमें आप समाज सेवा के बारे में सीखते हैं। इस कोर्स को करने के बहुत सारे फायदे हैं और नीचे कुछ इसके फायदे दिए गए हैं।


1.) किसी संस्था के लिए सामाजिक विकास यानी आप किसी भी संस्था में जुड़कर उसके अंदर आप अपना एक सुरक्षित कैरियर बना सकते हैं और समाज की सेवा कर सकते हैं।


2.) यह कोर्स करने के बाद आप एक अंतरराष्ट्रीय सोशल वर्कर के रूप में कम कर सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय जो सोशल प्रॉब्लम है उनको मिटा सकते हैं।


3.) इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप चाइल्ड डेवलपमेंट के अंदर कम कर सकते हैं और जो भी अनाथ बच्चे हैं और असहाय बच्चे हैं उनको सहायता प्रदान कर सकते हैं।


4.) आप सोशल वर्कर बनाकर हॉस्पिटल के जो सुविधाएं हैं उनको सुधार सकते हैं और बेहतर बना सकते हैं।


5.) आप जो स्कूल का क्षेत्र है उसके अंदर विकास कर सकते हैं और विद्यार्थियों की मदद कर सकते हैं।


6.) मैनेजमेंट के क्षेत्र के विकास में भी आप मदद कर सकते हैं।


7.) इस कोर्स को करने के बाद आप डिजास्टर मैनेजमेंट के क्षेत्र के अंदर कम कर सकते हैं और लोगों की हो सके उतनी मदद कर सकते हैं।

MSW COURSE ELIGIBILITY IN HINDI | एमएसडब्ल्यू के लिए योग्यता


MSW कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले डिग्री हासिल करनी होगी।


जिन भी विद्यार्थियों ने BSW किया है, वह भी विद्यार्थी MSW कोर्स को कर सकते हैं।


साथ-साथ जिन विद्यार्थियों ने humanities, social science, science और management के अंदर DEGREE को हासिल किया है, वह भी विद्यार्थी MSW कोर्स को कर सकते हैं।MSW कोर्स करने के लिए मार्क्स कम से कम 50% से 55% होने चाहिए।


MSW COURSE DURATION IN HINDI | MSW KITNE SAAL KA HOTA HAI


MSW कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।


कुछ इंस्टिट्यूट और कॉलेज के अंदर MSW कोर्स को पार्ट टाइम ऑफर किया जाता है, जो 3 से 4 साल का हो सकता है। कुछ कॉलेज के अंदर accelerated MSW कोर्स ऑफर किया जाता है, जो 1 साल का हो सकता है।


कुछ कॉलेज के अंदर MSW कोर्स डिस्टेंस लर्निंग मेथड द्वारा भी ऑफर किया जाता है।


MSW COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


MSW कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET PG
  • TISSNET
  • DUET
  • BHU UET
  • PUBDET
  • JNUEE
  • SET
  • AISSET

कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।


MSW COURSE ENTRANCE EXAM SYLLABUS IN HINDI


एंट्रेंस परीक्षा देने के लिए आपको पहले कुछ विषयों को तैयार करना होगा। नीचे विषयों की लिस्ट दी गई है जिन्हें आपको तैयार करना होगा MSW करने के लिए।

  • GENERAL AWARENESS
  • REASONING
  • SOCIAL WORK
  • VERBAL ABILITY

यह चार विषय है जिन्हें आपको तैयार करना होगा इस MSW प्रोग्राम में शामिल होने के लिए।


इसके साथ-साथ हम आपको बता दे की पेपर M.C.Q type होता है और लगभग 2 घंटे का होता है।यह सारा इंस्टिट्यूट पर निर्भर होता है जो की एंट्रेंस परीक्षा ले रही है।



MSW COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



MSW COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


MSW कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर उनके काम से कम 50% होने चाहिए।BSW की डिग्री हो तो विद्यार्थियों को ज्यादा प्रेफरेंस मिलेगी।


2.) कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है। आप जिस कॉलेज में जाना चाहते हैं, यदि उसमें एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को रजिस्टर करना होगा और उसे क्वालीफाई करना होगा।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


4.) कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा के हिसाब से दिया जाता है।


5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। उसके बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर इंस्टीट्यूट की अलग-अलग एडमिशन प्रक्रिया होती है। विद्यार्थियों को कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक कर लेना है।


MSW COURSE SPECIALIZATION IN HINDI


स्पेशलाइजेशन का मतलब है कि आप इस कोर्स के साथ-साथ एक प्रॉपर फील्ड के अंदर कम कर सकते हैं। आप इस कोर्स के साथ-साथ नीचे दिए गए कुछ स्पेशलाइजेशन है उन्हें कर सकते हैं।

  • HUMAN RESOURCE MANAGEMENT
  • CRIMINOLOGY AND CORRECTIONAL ADMINISTRATION
  • FAMILY AND CHILD WELFARE
  • MEDICAL AND PSYCHIATRIC SOCIAL WORK
  • RURAL AND URBAN COMMUNITY DEVELOPMENT
  • DISASTER MANAGEMENT

यह कुछ स्पेशलाइजेशन है जो आप इस कोर्स के अंदर कर सकते हैं। इसका यह फायदा है कि आप एक फील्ड के अंदर एक अच्छी स्किल हासिल कर सकते हैं।


MSW COURSE SYLLABUS IN HINDI | MSW SUBJECT IN HINDI


MSW कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होंगे और सिलेबस क्या होगा, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


Semester 1:

  • Social Work Foundation and Philosophy
  • Social Work Practice I
  • Human Behavior and Social Environment I
  • Social Welfare Policies and Programs I
  • Research Methods in Social Work I
  • Fieldwork I


Semester 2:

  • Social Work Practice II
  • Human Behavior and Social Environment II
  • Social Welfare Policies and Programs II
  • Research Methods in Social Work II
  • Fieldwork II
  • Elective Course 1


Semester 3:

  • Social Work Practice III
  • Social Work Practice IV
  • Social Work Administration and Management
  • Social Work Research Project
  • Fieldwork III
  • Elective Course 2

Semester 4:

  • Social Work Practice V
  • Social Work Practice VI
  • Specialization or Concentration Courses (varies by program)
  • Fieldwork IV
  • Elective Course 3
  • Capstone Project or Thesis

हम आपको बता दे कि यह कोर्स के सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।

MSW COURSE BEST COLLEGES LIST IN HINDI


नीचे भारत की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी गई है जिसमें आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

  • TATA INSTITUTE OF SOCIAL SCIENCE, MUMBAI
  • DELHI UNIVERSITY
  • MADRAS SCHOOL OF SOCIAL WORK, CHENNAI
  • JAMIA MILLIA ISLAMIA,NEW DELHI
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY, ALIGARH
  • CENTRAL UNIVERSITY,AJMER
  • RAJAGIRI COLLEGE OF SOCIAL SCIENCE,KOCHI
  • LOYOLA COLLEGE OF SOCIAL SCIENCE, KERALA

COLLEGE FOR DISTANCE MODE:


आप अगर डिस्टेंस मॉड से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जो लिस्ट है उनमें से कोई भी कॉलेज में आप कर सकते हैं।

  • IGNOU
  • BHOJ OPEN UNIVERSITY,MP
  • DR BABASAHEB AMBEDKAR OPEN UNIVERSITY
  • THE GLOBAL OPEN UNIVERSITY

हम आपको बता दें कि यह तो कुछ ही कॉलेज है जिसमें आप इस कोर्स को कर सकते हैं वैसे तो बाद के अंदर बहुत यानी बहुत सारी क्वालिटी है जिसके अंदर आप यह कोर्स कर सकते हैं।


MSW COURSE FEES IN HINDI


आप अगर गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं इस कोर्स को तो लगभग 15,000 से ₹20,000 लगेंगे इस कोर्स को करने में।


आप अगर प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो एवरेज फीस लगभग 1 से 1.5 लाख तक की होती है।


हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ एवरेज है और फीस कॉलेज और यूनिवर्सिटी के हिसाब से अलग-अलग हो भी सकती है।


MSW COURSE JOBS LIST IN HINDI


एक बार इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके पास बहुत सारी नौकरियां के विकल्प उपलब्ध होते हैं।


नीचे नौकरियों की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप इसको उसको पूरा करने के बाद कर सकते हैं।

  • SOCIAL WORKER
  • PUBLIC WELFARE MANAGER
  • CONSULTANT
  • PROJECT COORDINATOR
  • PROFESSOR
  • PROGRAM COORDINATOR
  • TRAINING COORDINATOR

नीचे Job sector की लिस्ट दी गई है जो बताती है कि आप कौन-कौन से सेक्टर के अंदर कम कर सकते हैं।

  • GOVERNMENT SECTOR
  • NGO
  • GLOBAL COUNSELING CENTER
  • HEALTH INDUSTRY
  • HUMAN RIGHT AGENCIES

INTERNATIONAL LEVEL:

  • DEPARTMENT OF RURAL DEVELOPMENT
  • UNESCO
  • UNICEF
  • HELPAGE INDIA

इस कोर्स को पूरा करने के बाद यह जो लिस्ट है उन सेक्टर के अंदर आप कम कर सकते हैं और हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ थोड़े ही है और आप बहुत सारे दूसरे सेक्टर के अंदर भी कम कर सकते हैं।


MSW JOBS SALARY IN HINDI


इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपकी सैलरी ₹20000 से चालू होती है। जैसे-जैसे आपका अनुभव इस फील्ड के अंदर बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।


इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप दोनों गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। इसीलिए इसके अंदर आपको सैलरी की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपकी सैलरी लाखों में भी जा सकती है।


MSW KE BAAD KYA KARE


MSW कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी क्लीनिकल सोशल वर्क, स्कूल सोशल वर्क, मेडिकल सोशल वर्क, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजिंग, माइक्रो सोशल वर्क जैसी स्पेशलाइजेशन फील्ड के अंदर नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं।


MSW कोर्स को करने के बाद आगे DSW, LCSW जैसे कोर्स कर सकते हैं और अन्य स्पेशलाइज्ड एरिया के अंदर सर्टिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।


MSW कोर्स को करने के बाद चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विस वर्कर, स्कूल काउंसलर, मेंटल हेल्थ थैरेपिस्ट, सोशल वर्कर केस मैनेजर, सोशल वर्क प्रोफेसर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


FAQS


1.)MSW Degree क्या है?


MSW एक ग्रेजुएट लेवल प्रोग्राम है जो समाज सेवा के अंदर नॉलेज प्रदान करता है। यह विद्यार्थियों को एक बेहद गहरी नॉलेज जो प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान करता है समाज में जो भी प्रॉब्लम है।


2.)MSW PROGRAM के लिए क्या Eligibility है?


यह प्रोग्राम करने के लिए आपको सबसे पहले डिग्री को पास करना होगा या BSW और ह्यूमैनिटीज,सोशल साइंस आदि के अंदर ग्रेजुएट होना होगा और कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।


3.)MSW कोर्स कितने साल का होता है?


MSW कोर्स 2 साल का होता है जिसके अंदर आपको समाज से जुड़े हुए पहलू सिखाए जाते हैं।


4.)MSW कोर्स ऑनलाइन कर सकता हूं?


हां कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी है जो इस कोर्स को ऑनलाइन प्रदान करती है लेकिन फील्ड वर्क पूरा करना इसमें भी आवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close