What is Diploma in printing technology
Diploma in printing technology यह एक एजुकेशनल प्रोग्राम है जो विद्यार्थियों को Printing और Graphic Communication की फील्ड के बारे में नॉलेज और स्किल प्रदान करता है। इस प्रोग्राम के अंदर प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के बहुत सारे एस्पेक्ट्स कर हो जाते हैं, जिसमें ट्रेडिशनल और डिजिटल प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी शामिल है। नीचे कुछ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए कॉम्पोनेंट्स की लिस्ट दी हुई है:
1.) Printing Process: विद्यार्थी अलग-अलग प्रिंटिंग मैथर्ड के बारे में सीखते हैं जैसे की offset printing, flexography, gravure printing, digital printing, और screen printing। विद्यार्थी इन सरी प्रक्रिया के टेक्निक्स और प्रिंसिपल सीखते हैं।
2.)Prepress Operation: इसके अंदर विद्यार्थियों को सिखाया जाता है कि digital files for printing, color management, image manipulation, और use of software like Adobe Creative Suite (Photoshop, Illustrator, InDesign) को कैसे बनाया और उपयोग किया जाता है।
3.)Press Operation: विद्यार्थियों को अपने हाथों से अनुभव दिया जाता है कि वे प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटिंग जैसे की सेटअप करना,मेंटेन करना और ट्रबलीशूट करना। उनका साथ ही यही सिखाया जाता है कि वह सही,कागज और अन्य प्रिंटिंग मटेरियल को कैसे मैनेज कर सकते हैं।
4.)Post-Press Operation: इसके अंदर फिनिशिंग प्रक्रिया शामिल होती है जैसे की cutting, folding, binding, और packaging। विद्यार्थी कई सारे फिनिशिंग टेक्निक और साधन के बारे में भी सीखते हैं।
5.)Graphic Design: कुछ प्रोग्राम ऐसे होते हैं जो विद्यार्थियों को ग्राफिक डिजाइन के बारे में सीखते हैं जिनसे विद्यार्थी कुछ अच्छा विजुअल क्रिएट कर सके।
6.)Quality Control: विद्यार्थियों को सिखाया जाता है कि वह क्वालिटी प्रिंट कैसे निकाले और जो भी प्रॉब्लम आ रही है प्रिंट के दौरान उन्हें कैसे ठीक करें। विद्यार्थियों को साथी प्रिंटिंग मार्केट ट्रेंड के बारे में सिखाया जाता है।
7.)Material and Inks: विद्यार्थियों को प्रिंटिंग के मटेरियल और इंक के बारे में नॉलेज दी जाती है जिससे वह क्वालिटी प्रिंट निकल सके।
8.) Safety and Environment Consideration: प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के अंदर विद्यार्थियों को पर्यावरण के बचाव के बारे में सिखाया जाता है जो उनकी फील्ड प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ होता है।
9.) Industry Trends and Technology: जैसे-जैसे प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है इस प्रकार विद्यार्थियों को नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी सिखाया जाता है।
10.)Intership or Practical Training: बहुत सारी प्रिंटिंग कंपनियां विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का मौका प्रदान करती है जिससे विद्यार्थियों को अपनी नॉलेज का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।
Diploma in printing technology प्रोग्राम इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी और उससे जुड़ी हुई फील्ड के बारे में जानकारी दी जाए। जो भी विद्यार्थी इस प्रोग्राम को पूरा करता है उसे बहुत सारी जगह पर नौकरी मिल सकती है।
Diploma in printing technology कैसे करें
आपको अगर प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के अंदर डिप्लोमा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जो Steps उसे आप फॉलो करके आप प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के अंदर डिप्लोमा कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं।
1.) Research and Choose the Institution: पहले रिसर्च करें कि कौन-कौन सी कॉलेज है और इंस्टीट्यूशन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के अंदर डिप्लोमा दे रहे हैं। चेक करें कि कौन-कौन से प्राइवेट और गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट है और जो भी कॉलेज अपने सिलेक्ट की है उसमें भी चेक करके वह कैसा पढ़ाते हैं उसका इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है आदि।
2.) Check Eligibility Requirements: रिसर्च करें कि डिप्लोमा करने के लिए आपको कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी रिक्वायरमेंट चाहिए वैसे तो कोई भी विद्यार्थी दसवीं पास करके डिप्लोमा कर सकता है।
3.) Submit an Application: कॉलेज सेलेक्ट करने के बाद आप जो भी जरूरी एप्लीकेशन है उन्हें आप कॉलेज के अंदर सबमिट करें। जैसे कि डॉक्यूमेंट सबमिट करें आदि।
4.) Entrance exam: कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन देने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है। चेक करें कि आपने जो कॉलेज सिलेक्ट की है उसमें एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है या नहीं।
5.)Attend Interviews or Counseling (if applicable): कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपका इंटरव्यू लिया जाता है तो चेक करें कि आपके कॉलेज के अंदर इंटरव्यू लिया जाता है या नहीं लिया जाता अगर लिया जाता है तो आप उसके लिए तैयार रहे।
6.) Secure Admission: अपने सारे सारे जो ऊपर Steps बताए हैं और उन्हें पूरा कर लिया है तो आप कॉलेज के अंदर जाए और अपना एडमिशन Secure करें।
7.) Enroll in the Program: आपने एक बार अपना ऐडमिशन Secure करवाने के बाद जो भी कॉलेज की फीस है उस फिश को जमा करवा दे।
8.) Attend Classes and Complete Coursework: एडमिशन हो जाने के बाद आप आप जो भी क्लास है उसको अटेंड करें और जो भी कॉलेज वाले सीखा रहे हैं उसे अच्छी तरह से सीखे और अपने क्लास वर्क को साथ पूरा करें।
9.) Participate in Practical Training: आपके कॉलेज के अंदर अगर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है तो आप जरूर उसमें पार्टिसिपेट करें ताकि आपका एक्सपीरियंस बढ़े और आपको जोब के दौरान कोई दिक्कत ना हो।
10.) complete Examination and Assessment: आपको कॉलेज के अंदर जो भी असेसमेंट और परीक्षा होने वाली है उसकी तैयारी करें और उन परीक्षा में अपना अच्छा स्कोर करें।
11.) Graduate with the diploma: अपना डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा करने के बाद आपको डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
12.)Seek Job Opportunities or Further Education: डिप्लोमा पूरा करने के बाद अगर आपको जॉब करनी है तो आप जब भी कर सकते हैं या आगे आपको पढ़ना है तो आप आगे भी पढ़ कर सकते हो।
इन सारे Steps को पूरा करने के बाद आप प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के अंदर डिप्लोमा कर सकते हैं।
Diploma in printing technology Syllabus Pdf
इस डिप्लोमा प्रोग्राम का सिलेबस अलग-अलग इंस्टिट्यूट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है लेकिन नीचे जो भी सिलेबस दिया गया है वह लगभग सब जगह एक जैसा ही रहता है। आप अपनी दिमाग में याद रखना कि जो भी सिलेबस है वह आपके कॉलेज पर निर्भर करेगा।
नीचे प्रिंटिंग डिप्लोमा के सिलेबस की आउटलाइन दी गई है:
1.)Introduction to Printing Technology:
- Overview of the printing industry
- Historical development of printing
2.)Printing Processes:
- Offset printing
- Flexography
- Gravure printing
- Digital printing
- Screen printing
- Letterpress printing
3.)Prepress Operations:
- Digital file preparation
- Color management
- Image editing and manipulation
- Computer-to-Plate (CTP) technology
- Proofing techniques
4.)Press Operations:
- Printing press setup and maintenance
- Ink and color management
- Printing materials and substrates
- Printing press operation
- Troubleshooting common printing issues
5.)Post-Press Operations:
- Cutting, trimming, and folding
- Binding techniques (e.g., saddle stitching, perfect binding)
- Finishing and embellishment processes (e.g., varnishing, laminating)
- Packaging and quality control
6.)Graphic Design Fundamentals:
- Principles of graphic design
- Use of design software (e.g., Adobe Creative Suite)
- Typography and layout design
7.)Materials and Inks:
- Types of paper and other substrates
- Ink properties and selection
- Sustainable and eco-friendly printing materials
8.)Quality Control and Assurance:
- Quality standards and specifications
- Print inspection and measurement tools
- Correcting print defects
9.)Safety and Environmental Considerations:
- Occupational health and safety in the printing industry
- Environmental regulations and sustainability practices
10.)Management and Business Aspects:
- Print job estimation and costing
- Print production planning
- Customer service and sales in the printing industry
11.)Industry Trends and Emerging Technologies:
- Digital advancements in printing
- Automation a
- nd Industry 4.0 in printing
- Sustainable printing practices
12.)Practical Training or Internship: बहुत सारे ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिनमें विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप दी जाती है जिससे वह अपनी नॉलेज को पहचान सके और उसका उपयोग कर सके।
आप याद रखना कि यह तो सिर्फ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के सिलेबस का सिर्फ आउटलाइन है। आपको अपने जो कॉलेज है उसके द्वारा जो भी सिलेबस आपको दिए जाने वाला है उसे पर आप सबसे ज्यादा फोकस करें।
Diploma in printing technology colleges
वैसे तो हमारे भारत में कई सारी कॉलेज है जो प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी डिप्लोमा की पढ़ाई प्रदान करती है। नीचे दी गई लिस्ट भारत की सबसे अच्छी गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज की है।
आप अपने हिसाब से इन सरी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेकर प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
Government Colleges:
- Government Institute of Printing Technology (GIPT), Mumbai
- Government Printing Institute, Chennai
- Government Institute of Printing and Technology (GIPT), Amritsar
- Harish Chandra Postgraduate College,Varanasi
Private Colleges:
- Manipal Institute of Technology, Manipal
- Sri Aurobindo Institute of Mass Communication (SAIMC), New Delhi
- Hindustan Institute of Technology and Science (HITS), ChennaI
- Jawaharlal Nehru Institute of Technology (JNIT), Jaipur
जब भी आप अपनी कॉलेज को सेलेक्ट कर रहे होते हैं तो हमेशा याद रखें कि उसकी लोकेशन कुछ कहां पर है वहां पर कैसे पढाया जाता है और वहां का माहौल कैसा है यह सब चेक करने के बाद आप अपनी कॉलेज को सेलेक्ट करें
Diploma in printing technology Jobs
प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा करने के बाद आपको बहुत सारी नौकरियां मिल सकती है। नीचे नौकरियों की लिस्ट दी गई हुई है जिनमें से आप अपने मनपसंद की नौकरी कर सकते हैं।
- Printing Technician/Operator
- Prepress Technician
- Quality Control specialist
- Graphic Designer
- Plate Maker
- Production Supervisor
- Print Production Manager
- Sales Representative
- Customer Service Representative
- Print Estimator
- Ink Technician
- Blinding and Finishing Specialist
- Packaging Specialist
- Print Shop manager
- Colour Management Specialist
- Web-to-Print operator
- Technical Trainer
- Research and Development Specialist
- Environmental and Safety Officer
- Consultant
आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह सारी नौकरी है कंपनी पर निर्भर करती है और कंपनी को कैसे बैंड की आवश्यकता है इस पर निर्भर करती है।
Diploma in printing technology Salary
नौकरी की जो भी सैलरी है वह कंपनी पर और आप कैसे जॉब कर रहे हैं उसे पर निर्भर करती है और दूसरा आपका कितना अनुभव है उसे पर निर्भर करती है।
नीचे कुछ जॉब की सैलरी का एवरेज दिया गया है।
1.) Printing Technician/Operator: शुरुआती सैलरी 2.5 लाख रुपए से लेकर 4 लख रुपए तक सालाना होती है। आगे जाकर यह सैलरी 6 लाख से लेकर ₹8 लाख तक सालाना हो सकती है।
2.) Prepress Technician: शुरुआती सैलरी 2.5 लाख रुपए से लेकर ₹4 लाख तक सालाना होती है और आगे जाकर यह सैलरी 5 लाख से लेकर 7 लख रुपए तक हो सकती है।
3.) Quality Control specialist: इसकी भी सैलरी ढाई लाख रुपए से लेकर ₹4 लख रुपए तक सालाना हो सकती है और आगे जाकर यह सैलरी 5 से 7 लाख रुपए तक हो सकती है सालाना।
4.) Graphic designer: शुरुआती सैलरी 2.5 लाख से चार लाख सालाना। आगे जाकर यहां सैलरी 5 से 7 लाख रुपए तक सालाना बढ़ सकती है।
5.) Sales Representative: शुरुआती सैलरी 2.5 लाख से 4 लाख सालाना हो सकती है और आगे जाकर यहां सैलरी पांच से आठ लाख रुपए तक हो सकती है।
6.) Customer Service Representative: शुरुआती सैलरी 2.5 लाख से 4 लाख सालाना हो सकती है और आगे जाकर यह सैलरी चार से ₹8 लाख तक सालाना हो सकती है।
7.) Management and Supervisory Roles: जो भी व्यक्ति मैनेजमेंट और सुपरवाइजरी फील्ड के अंदर एडवांस है उसकी सैलरी बहुत ज्यादा हो सकती है। इसकी सैलरी शुरुआती 7 लाख से लेकर 15 लाख तक सालाना हो सकती है।
हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ सारे जब की सैलरी का एवरेज ही है। सैलरी जगह-जगह अलग हो सकती है आपको इस बात का ध्यान रखना है और रोल के हिसाब से सैलरी अलग-अलग हो सकती है।
FAQS
1.) Diploma in printing technology क्या है?
यह डिप्लोमा प्रोग्राम विद्यार्थियों को प्रिंटिंग और ग्राफिक कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के बारे में सीखना है और जो भी जरूरी स्केल है उसके बारे में सीखता है। यह प्रोग्राम प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के बहुत सारे भाग को कवर करता है।
2.) Diploma in printing technology में Eligibility Criteria क्या है?
Diploma in printing technology मैं एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 10वीं कक्षा पास करनी होती है उसके बाद वह डिप्लोमा करने के लायक हो जाता है।
3.) Diploma in printing technology कितने समय का होता है?
Diploma in printing technology कम से कम 2 से 3 साल तक का होता है। इतने साल में आप प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत कुछ सीख जाते हैं।
4.) Diploma in printing technology खत्म करने के बाद कौन-कौन Carrier Option से होते हैं?
Diploma in printing technology खत्म करने के बाद आप printing technician, prepress specialist, graphic designer, quality control specialist, production supervisor और बहुत सारे पदों पर आप कम कर सकते हैं।
5.) Diploma in printing technology पूरा करने के बाद कितनी Salary मिलती है?
Diploma in printing technology पूरा करने के बाद लगभग 2.5 लाख से 4 लाख तक सालाना की सैलरी मिल सकती है।